नई दिल्ली, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के नाम एक और रिकार्ड दर्ज हो गया है. मिताली 6 आइसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई. उन्होने ये उपलब्धि रविवार को पाकिस्तान (Ind vs Pak WWC) के खिलाफ 2022 के महिला क्रिकेट वर्ल्ड का पहला वनडे मैच खेलते ही हासिल कर ली।
मिताली राज 6 वर्ल्डकप खेलने वाली दुनिया की तीसरी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है. उनसे पहले सिर्फ दो पुरूष खिलाड़ी इस मुकाम पर पहुंच चुके है. अब तक क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के खिलाड़ी जावेद मियांदाद ही इस रिकार्ड तक पहुंच चुके है.
बता दे कि मिताली ने अपना पहला वर्ल्ड कप 2000 में खेला था. इसके बाद 2005 का वर्ल्ड कप, 2009,2013 और 2017 के वर्ल्ड कप में भी वो भारतीय टीम के साथ थी, मिताली 2005 और 2017 वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेल चुकी है।
मिताली राज ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत 1999 में की थी. वो अब तक 225 वनडे मैच खेल चुकी है. जिसमे उन्होने 51.85 की बेहतरीन औसत से 7623 रन बनाए है. 39 वर्षीय मिताली अभी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है और न्यूजीलैंड में हो रहे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रही है।
गौरतलब है कि भारत इस वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान (Ind vs Pak WWC) के खिलाफ कर रहा है. भारत और पाकिस्तान की महिला टीमे इससे पहले भी वनडे वर्ल्ड कप में दो बार भिड़ चुक है और दोनों ही मैच में भारत ने जीत हासिल की थी।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…