नई दिल्ली: भारत की सैखोम मीराबाई चानू ने देश का नाम रोशन कर दिया है. भारत की सैखोम मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 194 किलोग्राम -85 किलोग्राम स्नैच और क्लीन एंड जर्क में 109 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है. मीराबाई चानू यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह दूसरी भारतीय महिला वेटलिफ्टर बन गईं हैं. चानू से पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने 22 साल पहले वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप्स में गोल्ड मेडल जीता था. चानू ने रियो ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था. लेकिन रियो में उनका प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा था. वह भारोत्तोलन प्रतियोगिता में महिलाओं के 48 किग्रा भार वर्ग के क्लीन एवं जर्क में अपने तीनों प्रयासों में नाकाम रहने के कारण ओवरऑल स्कोर में जगह बनाने में असफल रहीं थीं. लेकिन इस साल उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया.
चानू ने अमेरिका के आनाहिम में हुई चैंपियनशिप्स में महिलाओं के 48 किलोग्राम भार वर्ग इवेंट में हिस्सा लिया था. उन्होंने पहले 85 किलोग्राम तक का भार सफलतापूर्वक उठाया और इसके बाद 109 किलोग्राम भार भी उठा लिया. उन्होंने देश को इस स्पर्धा में दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया. भारतीय रेलवे ने उन्हें ट्वीट करके बधाई दी है. देश को पहला गोल्ड मेडल 1995 में कर्णम मल्लेश्वरी ने दिलाकर भारत का गौरव बढ़ाया था.
बता दें कि इसके साथ ही चानू ने सितंबर में अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में संपन्न कॉमनवेल्थ सीनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप्स में गोल्ड मेडल जीता था. पोडियम पर खड़े होकर तिरंगा देखकर गोल्ड विजेता चानू की आंखों से आंसू निकल गए. अब चानू का अगला लक्ष्य कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने का हैं. थाईलैंड की सुकचारोन तुनिया ने रजत और सेगुरा अना इरिस ने कांस्य पदक जीता. डोपिंग से जुड़े मसलों के कारण रुस, चीन, कजाखस्तान, उक्रेन और अजरबैजान जैसे भारोत्तोलन के शीर्ष देश इसमें भाग नहीं ले रहे हैं.
DDCA के वार्षिक सम्मेलन में विराट कोहली समेत पूर्व कप्तानों को किया गया सम्मानित
क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखेगी सचिन की जर्सी नंबर-10, बीसीसीआई कर सकता है रिटायर
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…