नई दिल्ली: SA20 लीग का तीसरा सीज़न बेहद रोमांचक रहा. इस सीजन का फाइनल मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीमों के बीच खेला गया. पहली बार फाइनल में पहुंची एमआई केप टाउन की टीम भी खिताब जीतने में सफल रही. राशिद खान की कप्तानी में इस टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. लीग स्टेज में टॉप पर रहने के बाद वह फाइनल भी जीतने में कामयाब रही. इस जीत के बाद उन्हें इनामी राशि के तौर पर करोड़ों रुपये भी दिए गए.
बता दें कि SA20 2025 का चैंपियन बनने पर MI केप टाउन को 34 मिलियन रैंड का शानदार इनाम दिया गया, जो लगभग 16.2 करोड़ रुपये है. वहीं फाइनल में हारने वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप को भी 16.25 मिलियन रैंड यानी 7.75 करोड़ रुपये दिए गए. इसके अलावा सीजन में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी पुरस्कार राशि दी गई. तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 4.24 करोड़ रुपये मिले. वहीं चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को भी 3.74 करोड़ रुपये का इनाम दिया गया.
Cape Town.. 𝐏𝐔𝐋𝐋 𝐈𝐍, 𝐈𝐓𝐒 𝐏𝐀𝐑𝐓𝐘 𝐓𝐈𝐌𝐄 🕺🔥
MI Cape Town are your 2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣ #BetwaySA20 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 💙✨🏆#MICapeTown #OneFamily #MICTvSEC #BetwaySA20Final pic.twitter.com/eU9v1V7jKa
— MI Cape Town (@MICapeTown) February 8, 2025
MI फ्रेंचाइजी के लिए SA20 की जीत कई मायनों में खास है. एमआई फ्रेंचाइजी टीमें कुल 4 लीग में खेलती हैं, जिसमें आईपीएल, महिला प्रीमियर लीग, मेजर लीग क्रिकेट, इंटरनेशनल लीग टी20 और एसए20 लीग शामिल हैं. इन सभी लीगों में एमआई फ्रेंचाइजी अब तक कम से कम 1 बार खिताब जीत चुकी है. इसके अलावा टी20 लीग में एमआई फ्रेंचाइजी का यह कुल 11वां खिताब है.
आईपीएल में MI फ्रेंचाइजी ने सबसे ज्यादा 5 खिताब जीते हैं. आईपीएल में वह 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बनी। MI ने 2011 और 2013 में चैंपियंस लीग 20 का खिताब भी जीता. इसके अलावा 2023 में उन्होंने महिला प्रीमियर लीग और मेजर लीग क्रिकेट में जीत हासिल की. फिर 2024 में MI फ्रेंचाइजी ने इंटरनेशनल लीग T20 का खिताब जीता और अब SA20 में भी वह ऐसा ही करने में कामयाब रही.
Also read…