नई दिल्ली: इस सीजन के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने 3 हार के बाद लगातार दूसरा मैच जीत लिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में उतरी मुंबई की टीम ने 197 रन का बड़ा टारगेट महज 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। मुंबई के लिए तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने भी 34 गेंदों में 69 रन बनाए।
टीम के लिए पारी की शुरूआत करते हुए कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 40 गेंदों में 61 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। पाटीदार ने चौथे क्रम पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मात्र 23 गेंदों में 53 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इसी पारी की बदौलत आरसीबी की टीम ने 196 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
आरसीबी की तरफ से मिले 197 रन के टारगेट को मुंबई की टीम ने महज 15.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर, आसानी से हासिल कर लिया। मुंबई के लिए विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 34 गेंद में 69 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 24 गेंद में 38 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर अर्धशतक लगाया, लेकिन वो 19 बॉल पर 52 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 6 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए और अपनी टीम को छक्का मारकर जीत दिलाई।
आरसीबी की टीम की तरफ से कोई भी गेंदबाज अपना कमाल नहीं दिखा सका। सभी मुंबई के बल्लेबाजों के सामने बेबस दिखाई दिए। लेकिन फिर भी आकाश दीप, विजयकुमार वैशाक और विल जैक्स ने 1-1 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़े-
LSG vs DC: आज दिल्ली कैपिटल्स के सामने होंगे लखनऊ के नवाब, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11
गोरखपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शुभम के पिता ने बताया कि सगाई…
NDA, जिसे राज्य में महायुति के नाम से जाना जाता है. उसमें भी मुख्यमंत्री बनने…
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह दिल्ली सरकार के हलफनामे से संतुष्ट नहीं…
नई दिल्ली: पटना के बिहटा में आज दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां स्कूली बच्चों से…
एग फ्रीजिंग को ओसाइट क्रायोप्रिजर्वेशन के नाम से भी जाना जाता है.यह एक ऐसी प्रक्रिया…
सना खान ने बताया है कि वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं। शुक्रवार को…