September 8, 2024
  • होम
  • MI vs RCB: सूर्या-ईशान के तूफान में उड़ी आरसीबी की टीम, मुंबई ने 7 विकेट से हराया

MI vs RCB: सूर्या-ईशान के तूफान में उड़ी आरसीबी की टीम, मुंबई ने 7 विकेट से हराया

  • WRITTEN BY: Sajid Hussain
  • LAST UPDATED : April 12, 2024, 8:47 am IST

नई दिल्ली: इस सीजन के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने 3 हार के बाद लगातार दूसरा मैच जीत लिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में उतरी मुंबई की टीम ने 197 रन का बड़ा टारगेट महज 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। मुंबई के लिए तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने भी 34 गेंदों में 69 रन बनाए।

आरसीबी की टीम ने 196 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया

टीम के लिए पारी की शुरूआत करते हुए कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 40 गेंदों में 61 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। पाटीदार ने चौथे क्रम पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मात्र 23 गेंदों में 53 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इसी पारी की बदौलत आरसीबी की टीम ने 196 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

ईशान और सूर्यकुमार की तूफानी पारी ने दिलाई मुंबई को जीत

आरसीबी की तरफ से मिले 197 रन के टारगेट को मुंबई की टीम ने महज 15.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर, आसानी से हासिल कर लिया। मुंबई के लिए विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 34 गेंद में 69 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 24 गेंद में 38 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर अर्धशतक लगाया, लेकिन वो 19 बॉल पर 52 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 6 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए और अपनी टीम को छक्का मारकर जीत दिलाई।

मुंबई के सामने बेबस दिखे आरसीबी के गेंदबाज

आरसीबी की टीम की तरफ से कोई भी गेंदबाज अपना कमाल नहीं दिखा सका। सभी मुंबई के बल्लेबाजों के सामने बेबस दिखाई दिए। लेकिन फिर भी आकाश दीप, विजयकुमार वैशाक और विल जैक्स ने 1-1 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़े-

LSG vs DC: आज दिल्ली कैपिटल्स के सामने होंगे लखनऊ के नवाब, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन