• होम
  • खेल
  • MI vs KKR : मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, कोलकाता की प्लेइंग 11 में कौन-कौन धमाल मचाने को तैयार?

MI vs KKR : मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, कोलकाता की प्लेइंग 11 में कौन-कौन धमाल मचाने को तैयार?

MI vs KKR Toss: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. मुंबई अभी तक अपने दोनों मैच हार चुकी है, होम ग्राउंड पर उसे IPL 2025 में अपनी पहली जीत की तलाश है.

MI vs KKR
inkhbar News
  • March 31, 2025 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: वानखेड़े स्टेडियम में IPL 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

इस मैच में मुंबई के लिए अश्विनी कुमार डेब्यू कर रहे हैं, जबकि विग्नेश पुथुर भी प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छी खबर यह है कि सुनील नरेन की टीम में वापसी हुई है। वे पिछले मुकाबले में बीमारी के कारण नहीं खेल पाए थे।

दोनों टीमें इस सीजन में अपना तीसरा मैच खेल रही हैं। मुंबई इंडियंस को अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा—पहले चेन्नई सुपर किंग्स और फिर गुजरात टाइटंस के खिलाफ। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी।

वानखेड़े की पिच?

वानखेड़े स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से बनी है, जो बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है और रन बनने की भरपूर संभावनाएं रहती हैं। मैदान की छोटी बाउंड्री भी हाई-स्कोरिंग मुकाबलों की ओर इशारा करती है। ड्यू फैक्टर यहां ज्यादा असर नहीं डाल सकता, जिससे टॉस की भूमिका भी कम हो जाती है। आईपीएल इतिहास में अब तक वानखेड़े स्टेडियम में 116 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 62 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 54 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सफल रही है।

संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।

Read Also: Thala for a Reason या टीम पर बोझ? धोनी का 8-9 नंबर पर बैटिंग करने का असली कारण आया सामने!

Tags

IPL 2025