इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्र अश्विन,टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, सर्वश्रेष्ठ फीफा मेनस प्लेयर ऑफ द ईयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और विश्व नंबर 1 के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने सोशल मीडिया पर सबको नव वर्ष और मैरी क्रिसमस की बधाई दी.
नई दिल्ली: क्रिसमस का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है. जीसस क्राइस्ट के बर्थडे के खास अवसर पर मनाए जाने वाले इस त्योहार पर सभी धर्म के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. इस खास दिन पर विश्व के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए सबको मैरी क्रिसमस बोलकर बधाई दी. साथ ही कुछ खिलाड़ियों ने अपनी इच्छाएं व्यक्त की. 2008 के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा, क्रिकेटर रोहित शर्मा, भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्र अश्विन, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक, ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, दंगल गर्ल के नाम से मशहूर विनेश फोगाट, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, सर्वश्रेष्ठ फीफा मेनस प्लेयर ऑफ द ईयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और विश्व नंबर 1 के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने सोशल मीडिया पर सबको नव वर्ष और मैरी क्रिसमस की बधाई दी.
बता दें कि इस खास दिन दुनियाभर में जश्न मनाया जाता है. सुबह से ही लोग प्रार्थना के लिए चर्च जाना शुरू कर देते हैं. रात 12 बजे जीसस के जन्म के साथ ही लोग एक दूसरे को गले लगकर बधाई देते हैं. चर्च में आए सभी लोगों को पादरी का आशीर्वाद देते हैं. इसके बाद सभी लोग एक-दूसरे को गिफ्ट्स और केक शेयर करते हैं. भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से मात दी. भारत ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप कर पूरे देश को क्रिसमस का तोहफा दिया. जीत के बाद अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी सैंटा क्लॉज की टोपी पहने नजर आए. इस मैच की सबसे खास बात ये रही की धोनी ने आखिरी गेंद अपने पुराने अंदाज में चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई. सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी मस्ती भरे अंदाज में नजर आए. इस दौरान कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने धोनी के साथ मस्ती की. कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने मिलकर धोनी की टोपी को सैंटा जैसी दाढ़ी वाली टोपी बना दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने सैंटा क्लॉज की टोपी पहनकर सेल्फी खिंचवाई.
Wishing everyone a season filled with happiness & prosperity. #MerryChristmas pic.twitter.com/ynqF9JRpul
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) December 25, 2017
https://www.instagram.com/p/BdAkGyYlcYL/?taken
May your Christmas sparkle with moments of love , laughter and goodwill .. Merry Christmas 🎄 to all pic.twitter.com/JiSV5eYTrf
— sreejesh p r (@16Sreejesh) December 24, 2017
https://www.instagram.com/p/BdGPpUkHIcX/?taken
Christmas party with friends, college days relived after a long time. The https://t.co/khKt0HlPyX IT gang😂 pic.twitter.com/KrYPStRjnu
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 25, 2017
Wishing everyone a Christmas, filled with fun and party. Have a wonderful Christmas!!!🤗🤗🎅🏻🎅🏻 pic.twitter.com/Ggh7t6FqOj
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) December 25, 2017
https://twitter.com/SakshiMalik/status/945159625782865921
Merry Christmasss 🎁🎄🌟 pic.twitter.com/4BsLP4BKD6
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) December 25, 2017
श्रीलंका को टी20 सीरीज में मात देने के साथ ही भारत ने दर्ज की साल 2017 की 37वीं जीत
मुंबई के वानखेड़े में श्रीलंका को 5 विकेट से हरा भारत ने 3-0 से किया सीरीज पर कब्जा