IND vs BAN: बांग्लादेश टीम के हीरों रहे मेहदी हसन ने किया बड़ा खुलासा, मैच जीतने की बताई रणनीति

नई दिल्ली। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला हार चुकी है। इस हार की सबसे बड़ी वजह बांग्लादेशी ऑलराउंडर मेहदी हसन रहे, उन्होंने भारत के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली, अब लिटन ने टीम के रणनीति के बारे में बड़ा खुलासा किया है। ऐसी थी रणनीति बांग्लादेश टीम के स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन […]

Advertisement
IND vs BAN: बांग्लादेश टीम के हीरों रहे मेहदी हसन ने किया बड़ा खुलासा, मैच जीतने की बताई रणनीति

SAURABH CHATURVEDI

  • December 8, 2022 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला हार चुकी है। इस हार की सबसे बड़ी वजह बांग्लादेशी ऑलराउंडर मेहदी हसन रहे, उन्होंने भारत के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली, अब लिटन ने टीम के रणनीति के बारे में बड़ा खुलासा किया है।

ऐसी थी रणनीति

बांग्लादेश टीम के स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन ने बताया कि, ‘ महमदुल्लाह एक सीनियर खिलाड़ी हैं, हम दोनों सिर्फ एक साझेदारी बनाना चाहते थे, वो हमसे कह रहे थे कि हम दोनों को पारी के अंत तक खेलने की जरूरत है। हम लोगों में ज्यादा बातचीत ये हो रही थी छोटे-छोटे लक्ष्य को कैसे हासिल करें। ‘

5 रनों से हारा भारत

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 5 रनों से हारकर सीरीज गंवानी पड़ी। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस मुकाबले में एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। बता दें कि इस मुकाबले में विराट कोहली 8 साल बाद टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरे थे। दूसरे वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए, जिसकी वजह से भारत की पारी का आगाज करने अनुभवी शिखर धवन के साथ विराट कोहली उतरे थे।

चोटिल हुए कप्तान

गौरतलब है कि फिल्डिंग करते वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई है। जिसके बाद कोच राहुल द्रविड़ ने बताया है कि, वो तीसरे वनडे मैच में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। ऐसे में कहा जा सकता है आखिरी वनडे मैच की जिम्मेदारी स्टार बल्लेबाजी केएल राहुल के कंधों पर होगी।

कोच का बयान

दूसरे वनडे मुकाबले के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने जरुरी अपडेट दी है। उन्होंने कहा है कि, ‘ कप्तान रोहित शर्मा सीरीज के बीच में अब मुंबई वापस लौटेंगे और विशेषज्ञ को दिखाएंगे। अभी हम ऐसी स्थिती में नहीं है की बता सकें की वो टेस्ट सीरीज में वापसी कर पाएंगे की नहीं। ‘

Advertisement