U19 T20 WC: वर्ल्ड कप जीतने पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने दिया ये रिएक्शन, कहा- अंग्रेजों की खटिया खड़ी कर दी

नई दिल्ली। भारत की अंडर-19 महिला टी-20 टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को मात देकर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। शेफाली वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है। महिला टीम के इस जीत पर बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपना रिएक्शन दिया […]

Advertisement
U19 T20 WC:  वर्ल्ड कप जीतने पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने दिया ये रिएक्शन, कहा- अंग्रेजों की खटिया खड़ी कर दी

SAURABH CHATURVEDI

  • January 30, 2023 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत की अंडर-19 महिला टी-20 टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को मात देकर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। शेफाली वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है। महिला टीम के इस जीत पर बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपना रिएक्शन दिया है।

सदी के महानायक ने खुलकर की तारीफ

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोमवार की सुबह अपने इंस्टाग्राम पेज पर अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की खुलकर तारीफ की। उन्होंने खास अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों के चैंपियन बनने पर उनको बधाई दी है। अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘ क्रिकेट में महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन…इंग्लैंड को हराया…. उनकी खटिया खड़ी कर दी, टीम इंडिया की शानदार जीत…सिर्फ इंडिया इंडिया इंडिया की गूंज सुनाई दे रही थी। ‘

बीसीसीआई सचिव ने कही ये बात

बीसीसीआई सचिव ने आगे कहा कि, ‘ देश महिलाओं का क्रिकेट आगे बढ़ रहा है और इस वर्ल्ड कप जीत ने महिला क्रिकेट के कद और कई पायदान ऊपर बढ़ा दिया है। मुझे पुरस्कार के रुप में पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ को 5 करोड़ रुपए के राशि की घोषणा करने में खुशी हो रही है। ‘

हरियाणा सीएम खट्टर पहुंचे कप्तान के घर

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर अंडर-19 टी-20 क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान शेफाली वर्मा के घर पर पहुंचे और उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटी शेफाली और पूरी महिला क्रिकेट टीम पर पूरे देश को गर्व है। बता दें के भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली हैं।

IND vs NZ: जीत के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक का बड़ा बयान- ‘ काफी देर हो गई ‘

IND vs NZ: लो स्कोरिंग मैच में 6 विकेट से जीता भारत, सूर्यकुमार ने खेला विनिंग शॉट

Advertisement