नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच मुंबई में खेले गए ट्राई सीरीज के पांचवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने इतिहास रच दिया. मेग लैनिंग ने इस मैच में 28 गेदों पर ताबड़ोतड बल्लेबाजी करते हुए 8 चौकों की सहायता से 41 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं. मेग लैनिंग ऐसा करने वाली ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र क्रिकेटर हैं. जो आज उनके देश का कोई पुरुष खिलाड़ी भी ऐसा कीर्तिमान नहीं कर पाया है. ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम की तरफ से सबसे अधिक रन डेविड वॉर्नर ने बनाए हैं उनके नाम 1792 रन हैं.
इस हार का इंग्लैंड की महिला टीम पर असर नहीं पड़ा है क्योंकि यह दोनों टीमें पहले ही मेजबान भारत को बाहर कर फाइनल में जगह बना चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 17.4 ओवरो में 96 रनों पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को केवल 96 रनों पर समेट दिया. लक्ष्य को आस्ट्रेलियाई टीम ने 11.3 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया. एलिसी पेरी ने 32 गेंदों पर 47 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. इंग्लैंड महिला टीम की तरफ से नतालिया स्कीवर और सोफी को ही 1-1 विकेट की सफलता हाथ लग सकी.
IPL 2018: डेविड वॉर्नर के बाद ये हैं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी के दावेदार
IPL में 1 दो नहीं बल्कि तीन बार अपनी टीम को खिताब जीता चुके हैं ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…