नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वीरू के सोशल मीडिया पर कुछ भी बात कहने का अंदाज काफी दिलचस्प होता है, जिस कारण वो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. उनका यही खास अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता है. वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट न सिर्फ मजेदार होते हैं, बल्कि सामाजिक मुद्दों से भी जुड़े होते हैं. इसी क्रम में उन्होंने रविवार को ट्विटर पर अपने ‘हीरो’ की तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर के जरिए सहवाग ने अपने हीरो भीम यादव से लोगों को मिलवाया जिसने समय रहते सैकड़ों ट्रेन यात्रियों की जान बचा ली.
विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर पोस्ट में लिखा, ‘मिलिए! इस सच्चे हीरो से, जिसने तेज गति से दौड़ रही ट्रेन को टूटी पटरी पार करने से पहले ही रोक लिया. ड्राइवर का ध्यान खींचने के लिए भीम ने अपनी शर्ट उतार ली और उसे जोर-जोर से लगातार लहराने लगा. आखिरकार ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली. मेरा हीरो!’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बगहा स्टेशन के आगे अवसानी हाल्ट के पास रेल की पटरी टूटी हुई थी. इसी दौरान गोरखपुर से आ रही सवारी यात्रियों से भरी गाड़ी टूटे रेल ट्रैक की तरफ तेजी से बढ़ रही थी. गोरखपुर से नरकटियागंज की तरफ जा रही ट्रेन टूटे रेल ट्रैक के पास पहुंचने ही वाली थी कि तभी स्कूली छात्र भीम की नजर टूटे रेल ट्रैक की तरफ पडी. भीम यादव ने तभी समझदारी का परिचय देते हुए अपनी लाल शर्ट उतारी और रेल ट्रैक पर खड़ा हो गया. चालक ने भीम के इशारे को समझकर समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा दी.
India vs Sri lanka: श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम
ममता बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश एक अलग देश है. केंद्र सरकार को इस मामले…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को बड़ी जीत मिली है. वहीं महायुति ने 288 में…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री…
हेमंत सोरेन आज झारखंड के 14 वें मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। थोड़ी देर बाद…
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के तहत एक…
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि संभल में हिंसा अभी ठंडी नहीं हुई है.. संभल अभी…