नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वीरू के सोशल मीडिया पर कुछ भी बात कहने का अंदाज काफी दिलचस्प होता है, जिस कारण वो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. उनका यही खास अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता है. वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट न सिर्फ मजेदार होते हैं, बल्कि सामाजिक मुद्दों से भी जुड़े होते हैं. इसी क्रम में उन्होंने रविवार को ट्विटर पर अपने ‘हीरो’ की तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर के जरिए सहवाग ने अपने हीरो भीम यादव से लोगों को मिलवाया जिसने समय रहते सैकड़ों ट्रेन यात्रियों की जान बचा ली.
विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर पोस्ट में लिखा, ‘मिलिए! इस सच्चे हीरो से, जिसने तेज गति से दौड़ रही ट्रेन को टूटी पटरी पार करने से पहले ही रोक लिया. ड्राइवर का ध्यान खींचने के लिए भीम ने अपनी शर्ट उतार ली और उसे जोर-जोर से लगातार लहराने लगा. आखिरकार ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली. मेरा हीरो!’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बगहा स्टेशन के आगे अवसानी हाल्ट के पास रेल की पटरी टूटी हुई थी. इसी दौरान गोरखपुर से आ रही सवारी यात्रियों से भरी गाड़ी टूटे रेल ट्रैक की तरफ तेजी से बढ़ रही थी. गोरखपुर से नरकटियागंज की तरफ जा रही ट्रेन टूटे रेल ट्रैक के पास पहुंचने ही वाली थी कि तभी स्कूली छात्र भीम की नजर टूटे रेल ट्रैक की तरफ पडी. भीम यादव ने तभी समझदारी का परिचय देते हुए अपनी लाल शर्ट उतारी और रेल ट्रैक पर खड़ा हो गया. चालक ने भीम के इशारे को समझकर समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा दी.
India vs Sri lanka: श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…