नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2019 के पहले मुकाबले से पहले मीडिया ने टीम इंडिया का बहिष्कार कर दिया. सोमवार को भारतीय टीम ने एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करा था, लेकिन भारतीय मीडिया ने इसका बहिष्कार कर दिया. दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की तरफ से कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं हुआ जिससे खफा होकर मीडिया ने टीम से बातचीत करने से मना कर दिया. इसकी वजह यह भी है कि टीम इंडिया की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौन बातचीत करेगा इसकी जानकारी भी मीडिया में नहीं दी गई थी. इंग्लैंड में हो रहे विश्व कप 2019 में टीम इंडिया 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलेगी.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आईसीसी ने एक प्रोटोकॉल बनाया था. जिसमें सभी वर्ल्ड कप की सभी टीमों को हर दिन मीडिया को अपने कार्यक्रम की जानकारी देनी होती है. इसमें टीम की प्रैक्टिस के अलावा टीम को प्रेस कॉन्फ्रेंस की भी जानकारी देनी होती है. ऐसे में सोमेवार को टीम इंडिया को साउथैम्पटन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी था. लेकिन टीम को कोई भी सदस्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं पहुंचा. बता दें टीम इंडिया 24 मई को इंग्लैंड पहुंची थी और तब से अब तक टीम की तरफ से कोई भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई.
इसी बीच बीसीसीआई के एक अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मौजूद मीडिया से कहै कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2019 का अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. ऐसे में उनके पास मीडिया से बातचीत करने के लिए कुछ भी नहीं है. वहां मैनेजमेंट टीम की तरफ से जानकारी दी गई की टीम के साथ नेट्स पर अभ्यास के लिए बुलाए गए दो गेंदबाज दीपक चाहर और आवेश खान मीडिया से बातचीत कर सकते हैं. लेकिन गुस्साई मीडिया ने बातचीत करने से मना कर दिया.
बता दें अब तक केवल एक खिलाड़ी केएल राहुल ने मीडिया से बातचीत की है. राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शतक लगाया था जिसके बाद मीडिया से बातचीत की थी. तब से आज 6 दिन हो गए और टीम इंडिया के 4 प्रैक्टिस मैच हो चुके हैं लेकिन किसी भी खिलाड़ी या कोचिंग स्टाफ ने मीडिया से बात नहीं की है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…