September 19, 2024
  • होम
  • PV Sindhu: मुझे अपनी गलतियों पर….. PV सिंधु बिना मेडल जीते ओलंपिक से हुई बाहर

PV Sindhu: मुझे अपनी गलतियों पर….. PV सिंधु बिना मेडल जीते ओलंपिक से हुई बाहर

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : August 2, 2024, 10:46 am IST

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन की शुरुआत जहां भारत के लिए गर्व की बात थी, वहीं दिन का अंत भी निराशाजनक था. ओलंपिक 2024 के छठे दिन जहां एक तरफ निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने भारत को तीसरा पदक दिलाया, वहीं दूसरी तरफ देश की स्टार शटलर पीवी सिंधु ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक से चूक गईं और उनका पेरिस ओलंपिक 2024 का सफर खत्म हो गया.

सिंधु बिना पदक जीते हुई बाहर

भारत के बैडमिंटन जगत को एक और झटका लगा है. देश की स्टार शटलर PV सिंधु का पेरिस ओलंपिक 2024 का सफर राउंड ऑफ 16 में ही खत्म हो गया. सिंधु को चीन की छठी वरीयता प्राप्त हे बिंगजियाओ ने सीधे सेटों में 21-19, 21-14 से हराया. यह पहला ओलंपिक है जहां सिंधु बिना पदक जीते बाहर हो गई हैं. इससे पहले उन्होंने रियो 2016 में सिल्वर मेडल और टोक्यो 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. पहले सेट में PV सिंधु ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जल्द ही बिंगजियाओ ने बढ़त बना ली. सिंधु ने 12-12 और फिर 19-19 से बराबरी कर ली, लेकिन अंत में बिंगजियाओ ने पहला सेट 21-19 से जीत लिया. दूसरे सेट में भी सिंधु ने वापसी की कोशिश की, लेकिन जिओ हावी रहीं और सेट 21-14 से जीत लिया.

PV सिंधु ने कहा- आज मैं हार गई

PV सिंधु ने पूरी कोशिश की लेकिन ही बिंगजियाओ का आक्रमण बहुत मजबूत था. आख़िरकार सिंधु को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद सिंधु काफी निराश नजर आईं. उन्होंने कहा कि वह अपनी गलतियों पर काबू नहीं रख सकीं, खासकर दूसरे सेट में. उन्होंने आगे कहा, “यह निराशाजनक है… एक जीतेगा और एक हारेगा, और आज मैं हार गई…” “मुझे अपनी ग़लतियों पर नियंत्रण रखना चाहिए था… ख़ासकर दूसरे गेम में मुझे लगा कि… यह दुखद है कि मैं इसे जीत में नहीं बदल सका, पहले गेम में एक समय स्कोर 19-19 था।”

Also read….

Today’s Top News: कमला हैरिस की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए वोटिंग शुरू, कोचिंग दुर्घटना में मृत छात्रों के नाम पर लाइब्रेरी बनाने का आदेश

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन