नई दिल्ली. इन दिनों ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर पर लगे प्रतिबंध को लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही है. इसी बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने क्रिकेटर अख्तर शेख पर लाइफ टाइम का बैन लगाया है. दरअसल अख्तर शेख नामक इस क्रिकेटर पर गलत पहचान देकर मुंबई टी-20 लीग में खेलने का आरोप है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की प्रबंधन समिति ने इस मामले में अख्तर को दोषी पाया है और उस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है. शेख अब जिंदगी भर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े किसी भी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएगा.
दरअसल बीसीसीआई ने आईपीएल की तर्ज पर खेली जा रही रजवाड़ा क्रिकेट लीग को अवैध घोषित कर दिया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसमें अनुबंध प्राप्त खिलाड़ियों के खेलने पर रोक लगाई हुई थी. ऐसे में मुंबई के एक क्रिकेटर शेख अख्तर ने पहचान छुपाकर 2017 में हुई इस लीग में हिस्सा लिया था. अख्तर के खेलने की जैसे ही एमसीए को जानकारी मिली उन्होंने उसपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया.
जब शेख अख्तर का दोष साबित हुआ उस समय अख्तर शेख मुंबई टी-20 लीग में मुंबई नॉर्थ पैंथर्स की तरफ से खेल रहा था. जब तक एमसीए ने उसपर प्रतिबंध लगाया उस समय तक वह इस लीग में दो मैच खेल चुका था. बता दें कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन देश का जाना-माना और प्रभावशाली क्रिकेट संगठन है. इस लीग द्वारा करवाए जा रहे मुंबई टी-20 टूर्नामेंट के अंबेसडर भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जबकि दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर इसके मेंटर हैं.
MS धोनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट मारता है यह खिलाड़ी, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
तो पत्नी के अपमान का बदला लेने के लिए डेविड वॉर्नर ने की बॉल टेम्परिंग?
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…