स्पोर्ट्स डेस्क , मुंबई: मुंबई अंडर 16 क्रिकेट टीम के कप्तान मुशीर खान को स्टेडियम में गलत व्यवहार चलते तीन साल के लिए बैन कर दिया गया है. खबरों की मानें तो मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने पूरी जांच करने के बाद मुशीर खान को दोषी पाया. मुशीर खान पर तीन साल तक के लिए बैन लगाया है. मुशीर खान मुंबई के अंडर 16 क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. खराब बर्ताव को लेकर उनके खिलाफ शिकायत टीम के खिलाड़ी गाडिया और टीम मैनेजर विग्नेश की तरफ से कि गई थी.
विजय मर्चेंट ट्रॉफी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैंच के दौरान क्रिकेट ग्राउंज में ही मुशीर खान ने किसी खिलाड़ी के साथ गलत व्यवहार किया था. जिसके बाद उनके खिलाफ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में शिकायत कि गई थी. मर्चेंट ट्रॉफी के इस मैच में उत्तर प्रदेश ने मुंबई को पराजित किया था. इस मैच में अंश यादव ने 269 रनों की पारी खेली थी.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने यह फैसला टीम के सदस्यों से पूछताछ करने अलावा टीम के कोच संदेश कांवले का बयान दर्ज करने के बाद फैसला सुनाया. मुशीर खान मुंबई के अंडर-16 श्रेणी के एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं. उन्होंने कई बार अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर टीम को जीत भी दिलाई है. मुशीर खान की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा चुका है. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम के कई खिलाड़ी उनसे मिल भी चुके हैं. मुशीर खान, सरफराज खान के छोटे भाई हैं. सरफराज खान मुंबई की तरफ से कई मैच खुले चुकें है. आईपीएल में सरफराज खान रॉयल्सू चैलेंजर्स बेंगलूरू की टीम से भी खेल चुके हैं.
IPL 2018: ये है आईपीएल में बैंगलोर की टीम, विराट कोहली की अगुवाई में पेश करेगी रॉयल चैलेंज
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…