स्पोर्ट्स डेस्क , मुंबई: मुंबई अंडर 16 क्रिकेट टीम के कप्तान मुशीर खान को स्टेडियम में गलत व्यवहार चलते तीन साल के लिए बैन कर दिया गया है. खबरों की मानें तो मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने पूरी जांच करने के बाद मुशीर खान को दोषी पाया. मुशीर खान पर तीन साल तक के लिए बैन लगाया है. मुशीर खान मुंबई के अंडर 16 क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. खराब बर्ताव को लेकर उनके खिलाफ शिकायत टीम के खिलाड़ी गाडिया और टीम मैनेजर विग्नेश की तरफ से कि गई थी.
विजय मर्चेंट ट्रॉफी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैंच के दौरान क्रिकेट ग्राउंज में ही मुशीर खान ने किसी खिलाड़ी के साथ गलत व्यवहार किया था. जिसके बाद उनके खिलाफ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में शिकायत कि गई थी. मर्चेंट ट्रॉफी के इस मैच में उत्तर प्रदेश ने मुंबई को पराजित किया था. इस मैच में अंश यादव ने 269 रनों की पारी खेली थी.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने यह फैसला टीम के सदस्यों से पूछताछ करने अलावा टीम के कोच संदेश कांवले का बयान दर्ज करने के बाद फैसला सुनाया. मुशीर खान मुंबई के अंडर-16 श्रेणी के एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं. उन्होंने कई बार अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर टीम को जीत भी दिलाई है. मुशीर खान की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा चुका है. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम के कई खिलाड़ी उनसे मिल भी चुके हैं. मुशीर खान, सरफराज खान के छोटे भाई हैं. सरफराज खान मुंबई की तरफ से कई मैच खुले चुकें है. आईपीएल में सरफराज खान रॉयल्सू चैलेंजर्स बेंगलूरू की टीम से भी खेल चुके हैं.
IPL 2018: ये है आईपीएल में बैंगलोर की टीम, विराट कोहली की अगुवाई में पेश करेगी रॉयल चैलेंज
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…