India vs South Africa T20 World Cup: एक महीने के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे इस टूर्नामेंट में फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका ने जगह बना ली है। साउथ अफ्रीका ने पिछले 17 सालों से कोई बड़ा आईसीसी […]
India vs South Africa T20 World Cup: एक महीने के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे इस टूर्नामेंट में फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका ने जगह बना ली है। साउथ अफ्रीका ने पिछले 17 सालों से कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है, वहीं भारत ने आखिरी बार 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।
भारत के यूट्यूबर और एमबीए चायवाला के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लोरे ने फाइनल में भारत की जगह साउथ अफ्रीका को समर्थन किया है। यह खबर सुनकर लोग उन्हें सच्चा देशभक्त कह रहे हैं। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।
29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इसी बीच प्रफुल्ल बिल्लोरे ने साउथ अफ्रीका के समर्थन में X पर पोस्ट की, जिससे सभी खुश हो गए। भारतीय दर्शकों ने खुशी जताई क्योंकि उनका मानना है कि जब भी प्रफुल्ल किसी टीम का समर्थन करते हैं, वह टीम हार जाती है। इसलिए साउथ अफ्रीका को उनका समर्थन मिलने का मतलब है कि साउथ अफ्रीका हार सकती है और भारत वर्ल्ड कप जीतने के करीब है।
I stand with South Africa 🇿🇦 pic.twitter.com/reo253DvKa
— Prafull Billore (@pbillore141) June 27, 2024
प्रफुल्ल बिल्लोरे का पोस्ट @pbillore141 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक 7.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 लाख 7 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है। यूजर्स ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई को आखिरकार अपनी ताकत का अंदाजा हो ही गया।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “140 करोड़ भारतीयों का तुमने दिल खुश कर दिया।”
अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है, तो लोग प्रफुल्ल बिल्लोरे को सिर आंखों पर बैठा लेंगे। इस मजेदार पोस्ट ने भारतीय दर्शकों को उम्मीद और उत्साह से भर दिया है।
ये भी पढ़ें: Haridwar Rain: बारिश में गाड़ियां कागज की नाव की तरह बहकर गंगा में पहुंचीं, वीडियो वायरल