नई दिल्ली: IPL 2024 का 15वां मैच बेंगलुरु और लखनऊ के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें लखनऊ की टीम ने 28 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले मयंक यादव ने अपनी तेज गेंदबाजी से तूफान ला दिया। मयंक ने हाल में ही IPL 2024 […]
नई दिल्ली: IPL 2024 का 15वां मैच बेंगलुरु और लखनऊ के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें लखनऊ की टीम ने 28 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले मयंक यादव ने अपनी तेज गेंदबाजी से तूफान ला दिया। मयंक ने हाल में ही IPL 2024 की सबसे तेज गेंद डाली थी। लेकिन कल के मैच में उन्होंने अपने ही रिकॅार्ड को तोड दिया।
मयंक यादव इस सीजन में लखनऊ के लिए खेलते हुए लगातार धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने कल खेले गए मैच में बैंगलुरू के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से सबको दीवाना बना दिया। उनकी स्पीड के सामने बैंगलुरू के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। मयंक यादव ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने इस मैच में बैंगलुरू के खिलाफ 156.7 KMPH की रफ्तार से एक गेंद फेंकी,जो कि इस सीजन की सबसे तेज गेंद है। उन्होंने ऐसा करके अपने ही पिछले रिकॅार्ड को तोड़ दिया।
मैच के बाद मयंक यादव ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मुझे लगातार दो मैचों में दो प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार मिले। मुझे इस बात की ज्यादा खुशी है कि हमने दोनों मैच अपने नाम किए। मेरा टार्गेट देश के लिए खेलना है। मुझे लगता है कि ये तो महज एक शुरुआत है।
यह भी पढ़े-
महज दो दिन में ही टूट गया मयंक का रिकॅार्ड, Gerald Coetzee ने फेंकी IPL 2024 की सबसे तेज गेंद