Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ranji Trophy: मयंक अग्रवाल ने जड़ा शतक, भारतीय टीम में आने के लिए ठोकी दावेदारी

Ranji Trophy: मयंक अग्रवाल ने जड़ा शतक, भारतीय टीम में आने के लिए ठोकी दावेदारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो रही है. इस टेस्ट सीरीज से पहले ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे एक खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में कमाल कर दिया है. इस खिलाड़ी का नाम मयंक अग्रवाल है जिसने रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल की पहली पारी […]

Advertisement
Ranji Trophy: मयंक अग्रवाल ने जड़ा शतक, भारतीय टीम में आने के लिए ठोकी दावेदारी
  • February 8, 2023 8:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो रही है. इस टेस्ट सीरीज से पहले ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे एक खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में कमाल कर दिया है. इस खिलाड़ी का नाम मयंक अग्रवाल है जिसने रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल की पहली पारी में सौराष्ट्र के खिलाफ शतक लगा दिया है.

मयंक अग्रवाल ने सौराष्ट्र के खिलाफ 215 गेंद में शतक पूरा किया और फिलहाल वह 246 गेंद में 110 रन बनाकर पिच पर डटे है.मयंक अग्रवाल अपनी इस शतकीय पारी में 11 चौका और एक छक्का भी लगाया है. मयंक अग्रवाल कर्नाटका टीम के कप्तान हैं और अपनी टीम को शतक के दम पर एक मजबूत स्थिति में पहुंचा रहे हैं.

सेमीफाइनल मैच का स्कोरकार्ड

रणजी ट्रॉफी 2022-23 के तहत बैंगलुरू में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कर्नाटका और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कर्नाटका पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम ने 86 ओवर का खेल होने तक पहले दिन 5 विकेट खोकर 224 रन बना लिए है. क्रीज पर कप्तान मयंक अग्रवाल 110 जबकि श्रीनिवास शाहरथ 58 रन बनाकर नाबाद हैं.

मयंक ने की चौके की बरसात

कप्तान मयंक अग्रवाल ने 50 रन तो महज 12 गेंद में चौके से पूरे किए हैं. उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया, इन सभी को जोड़ा जाए तो 12 गेंद में मयंक ने 50 रन बना डाले.

2022 में खेला था आखिरी टेस्ट

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच 12 मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में 4 और 22 रन बनाए थे। इसके बाद से ही वह भारतयी टीम से बाहर चल रहे हैं. शुभमन गिल के आने के बाद इस बल्लेबाज को मौके मिलना बंद हो गया है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement