बेंगलुरु. भारतीय क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले मयंक अग्रवाल ने कहा है कि वह टीम इंडिया का तीनों प्रारूप में प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं. मयंक अग्रवाल ने साल 2017-18 के घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इसके बावजूद उन्हें भारतीय टेस्ट में देर से मौका दिया गया.
समाचार एजेंसी रॉयटर से बात करते हुए मयंक अग्रवाल ने कहा कि वास्तव में मेरा उद्देश्य देश के लिए तीनों फॉरमेट में क्रिकेट खेलना है, मयंक अग्रवाल ने कहा कि मैं देश के लिए वनडे और टी-20 मैचों में खेलने के बारे में सोच रहा हूं जब कभी मुझे मौका दिया जाएगा तो मैं लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट खेलूंगा. उन्होंने कहा जब आप टेस्ट मैच, वनडे मैच और टी-20 मैच खेलते हो तो योजना और परिस्थतियों के अनुसार अपने खेल को बदलना पड़ता है. मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर टीम इंडिया में शामिल नहीं हैं.
कर्नाटक के 28 वर्षीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ की जगह शामिल किया गया. पृथ्वी शॉ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले चोटिल हो गए थे. मयंक अग्रवाल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपने करियर का आगाज किया. इस मैच में मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में 76 और दूसरी पारी में 42 रन बनाए थे. उस समय उनकी इस पारी को मेलबर्न में 70,000 हजार दर्शकों ने देखा. इसके बाद टेस्ट सीरीज के अगले मैच में मयंक ने अगले टेस्ट मैच में 77 रनों की पारी खेली.
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों ने विपक्ष को सोचने को मजबूर कर दिया…
नई दिल्ली: वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी भारी अंतर…
देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी की प्रचंड जीत पर कहा, मैं आधुनिक युग का अभिमन्यु हूं,…
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में लगातार उलटफेर हो…
महाराष्ट्र के इस चौंकाने वाले चुनाव परिणाम से सबसे बड़ा झटका ठाकरे परिवार को लगा…