नई दिल्ली, आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने इस सीजन (IPL 2022) के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. मयंक अग्रवाल इस सीजन में पंजाब किंग्स टीम की बागडोर संभालेंगे. इससे पहले भी मंयक एक मैच में कप्तानी कर चुके है. बता दे कि मयंक अग्रवाल से पहले लोकेश राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान थे. पंजाब के द्वारा उन्हें रिटेन नहीं करने पर आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट ने उन्हें खरीद लिया।
मंयक अग्रवाल पंजाब किंग्स के नए कप्तान बनेंगे ये पहले से ही तय माना जा रहा था. मेगा ऑक्शन से पहले जब सभी टीमों के पास 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प था तब पंजाब किंग्स ने मंयक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह के रूप में सिर्फ दो खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था. पंजाब किंग्स ने मयंक को 17 करोड़ में और अर्शदीप को 4 करोड़ में रिटेन किया था।
आईपीएल 2022 का सीजन नए नियमों से खेला जाएगा। इसकी वजह है दो नई टीमों का शामिल होना, लखनऊ सुपर जाइंट और गुजरात टाइटंस के शामिल होने के बाद आईपीएल मे अब 10 टीमें हो गई है. इसी वजह से बीसीसीआई ने सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा है. ग्रुप ए में जहां मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट है, वहीं ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, लखनऊ सुपर जाइंट और पंजाब किंग्स शामिल है।
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…