Advertisement

IPL 2022: पंजाब किंग्स को मिला नया कप्तान, मयंक अग्रवाल के हाथों में टीम की कमान

IPL 2022: नई दिल्ली, आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने इस सीजन (IPL 2022) के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. मयंक अग्रवाल इस सीजन में पंजाब किंग्स टीम की बागडोर संभालेंगे. इससे पहले भी मंयक एक मैच में कप्तानी कर चुके है. बता दे कि मयंक अग्रवाल से पहले लोकेश राहुल पंजाब किंग्स […]

Advertisement
IPL 2022: पंजाब किंग्स को मिला नया कप्तान,  मयंक अग्रवाल के हाथों में टीम की कमान
  • February 28, 2022 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

IPL 2022:

नई दिल्ली, आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने इस सीजन (IPL 2022) के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. मयंक अग्रवाल इस सीजन में पंजाब किंग्स टीम की बागडोर संभालेंगे. इससे पहले भी मंयक एक मैच में कप्तानी कर चुके है. बता दे कि मयंक अग्रवाल से पहले लोकेश राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान थे. पंजाब के द्वारा उन्हें रिटेन नहीं करने पर आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट ने उन्हें खरीद लिया।

पहले से ही तय लग रहा था मंयक का नाम

मंयक अग्रवाल पंजाब किंग्स के नए कप्तान बनेंगे ये पहले से ही तय माना जा रहा था. मेगा ऑक्शन से पहले जब सभी टीमों के पास 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प था तब पंजाब किंग्स ने मंयक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह के रूप में सिर्फ दो खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था. पंजाब किंग्स ने मयंक को 17 करोड़ में और अर्शदीप को 4 करोड़ में रिटेन किया था।

ग्रुप बी में है पंजाब किंग्स

आईपीएल 2022 का सीजन नए नियमों से खेला जाएगा। इसकी वजह है दो नई टीमों का शामिल होना, लखनऊ सुपर जाइंट और गुजरात टाइटंस के शामिल होने के बाद आईपीएल मे अब 10 टीमें हो गई है. इसी वजह से बीसीसीआई ने सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा है. ग्रुप ए में जहां मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट है, वहीं ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, लखनऊ सुपर जाइंट और पंजाब किंग्स शामिल है।

 

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Advertisement