Mary Kom Singing The Song Video: एमसी मैरीकॉम को 10वीं आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज घोषित किया गया. लेकिन आज हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसके बाद में जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल मैरीकॉम मुक्केबाजी के साथ-साथ बहुत शानदार सिंगर भी हैं यकीन नहीं तो आप खुद देख लीजिए ये वीडियो.
नई दिल्ली: 10वीं विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने युक्रेन की हना ओखोटा को मात देकर देकर छठवीं बार विश्वचैंपियन का खिताब जीता. मैरीकॉम ने इससे पहले वर्ष 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 में विश्वचैंपियनशिप का खिताब जीता था. 35 वर्ष की मैरीकॉम ने 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की हना ओखोटा को 5-0 से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
इन दिनों मैरीकॉम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह गाना गाती नजर आ रही हैं. मैरीकॉम की आवाज में गाया गया ये सॉन्ग उनके फैन्स को बेहद पंसद आ रहा है. इस वीडियो में मैरीकॉमअजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहां खतम ये मंज़िलें है कौन सी न वो समझ सके न हम अजीब दास्तां है ये… गाना गाती नजर आ रही हैं. मैरीकॉम की इतनी प्यारी आवाज सुन फैन्स भी हैरान है. उनका ये गाना सोशल मीडिया पर बेहद पसंद आ रहा है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये गाना कब और कहां का है लेकिन ये सॉन्ग फैन्स के दिलों को छू गया है.
बता दें कि महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप मैरीकॉम ने अपना छठा स्वर्ण पदक जीतकर नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप में 6 पदक जीतने वाली मैरीकॉम दुनिया की पहली बॉक्सर बन गई हैं. मैरीकॉम ने इस जीत के साथ बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में सबसे अधिक खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की है. तीन बच्चों की मां मैरीकॉम के लिए ये उपल्बधि हासिल करना आसान नहीं रहा. मैरकॉम ने इसके लिए बहुत पसीना बहाया और कड़ी मेहनत की है. मैरीकॉम की जीत के बाद तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी.
https://youtu.be/Olh3iJTjO-w