भारतीय स्टार मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने इंडिया ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के अंतिम दिन गोल्ड मेडल जीता. मैरीकॉम ने 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में फिलीपींस की जोसी गाबुको को 4-1 से मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया. इससे पहले पिलाओ बसुमतारी (64 किलोग्राम) ने स्वर्ण पदक जीता। पूर्व विश्व और एशियाई कांस्य पदक विजेता ने थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी को 3-2 से शिकस्त दी. वहीं पुरुष वर्ग के अधिकतर मुकाबलों में क्यूबा और उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज भारतीय खिलाड़ियों पर हावी रहे.
नई दिल्ली. भारतीय स्टार मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने इंडिया ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के अंतिम दिन गोल्ड मेडल जीता. राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए इस टूर्नमेंट में मैरीकॉम ने 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में फिलीपींस की जोसी गाबुको को 4-1 से मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया. इससे पहले पिलाओ बसुमतारी (64 किलोग्राम) ने स्वर्ण पदक जीता. पूर्व विश्व और एशियाई कांस्य पदक विजेता ने थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी को 3-2 से शिकस्त दी. वहीं पुरुष वर्ग के अधिकतर मुकाबलों में क्यूबा और उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज भारतीय खिलाड़ियों पर हावी रहे. भारत ने इंडिया ओपन इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट का समापन 8 स्वर्ण पदक के साथ किया. भारत के 18 मुक्केबाज 18 कार्ड-फाइनल में खेल रहे थे.
टूर्नामेंट में भारतीय पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का प्रदर्शन शानदार रहा, जिन्होंने पांच गोल्ड मेडल हासिल किए. असम की लवलीना बोरगोहेन भी वेल्टरवेट वर्ग में पूजा को हराकर स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहीं. पिंकी जांगड़ा ने सर्वसम्मति से हुए फैसले में मंगोलिया की जर्गालान ओचिरबेट को हराकर गोल्ड मेडल जीता. मनीषा ने हमवतन एम मीना कुमारी को हराकर भारत स्वर्ण पदक जीता. वहीं एल सरिता देवी को फाइनल में फिनलैंड की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मिरा पोटकेनोन से 2-3 से हार कर रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.
पुरुषों के वर्ग में संजीत ने उज्बेकिस्तान के संजार तुसरुनोव को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं, मनीष कौशिक को उनके प्रतिद्वंदी बाट्टुमूर मिशील्ट के चोटिल होने के कारण रिंग में उतरे बिना ही गोल्ड मेडल मिल गया. सतीश कुमार को उज्बेकिस्तान के बाखोदिर जालोलोव ने 4-1 से हराकर रजत पदक हासिल किया. वहीं दिनेश डागर एक बेहद ही रोमांचक फाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान के बोबो-उस्मोन बातुरोव से हार गए.
India Open 2018: पीवी सिंधू और साइना नेहवाल क्वार्टर फाइनल में, किदांबी श्रीकांत हारे