Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Maria Sharapova Withdrawn Indian Wells Open: इंडियन वेल्स ओपन टेनिस प्रतियोगिता से हटीं मारिया शारापोवा, जर्मनी की मोना बार्थेल लेंगी जगह

Maria Sharapova Withdrawn Indian Wells Open: इंडियन वेल्स ओपन टेनिस प्रतियोगिता से हटीं मारिया शारापोवा, जर्मनी की मोना बार्थेल लेंगी जगह

Maria Sharapova Withdrawn Indian Wells Open: रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने अगले महीने से शुरू हो रहे इंडियन वेल्स ओपन टेनिस प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया है. इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट 4 मार्च से कैलिफोर्निया में शुरू हो रहा है जो 17 मार्च तक चलेगा. आयोजनकर्ताओं का कहना है कि शारापोवा ने कंधे में चोट के कारण अपना नाम वापस लिया है. वहीं मारिया शारापोवा की जगह जर्मनी की मोना बार्थेल को शामिल किया गया है.

Advertisement
Maria Sharapova Withdrawn Indian Wells Open
  • February 14, 2019 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रूस की बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने अगले महीने से शुरू हो रही डब्ल्यूटीए इंडियन वेल्स ओपन यानी बीएनपी परिबास ओपन टेनिस प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया है. मारिया शारापोवा के दाहिने कंधे चोट है जिसके कारण उन्होंने इस प्रतियोगिता से हटने फैसला लिया. मारिया शारापोवा इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगी इसकी जानकारी खुद आयोजनकर्ताओं ने दी.

मारिया शारापोवा पिछले कुछ महीनों से कंधे में चोट के चलते परेशान है. इसी चोट के चलते मारिया शारापोवा सेंट पीट्सबर्ग टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाई थीं. बुधवार को इंडियन वेल्स ओपन के आयोजनकर्ताओं ने कहा कि मारिया शारापोवा ने कंधे में चोट के कारण अपना नाम वापस लिया है. बीएनपी परिबास ओपन जिसे इंडियन वेल्स ओपन के नाम से जाना जाता है इस प्रतियोगिता का आयोजन 4 मार्च से लेकर 17 मार्च तक कैलिफोर्निया में किया जाएगा. आयोजनकर्ताओं के मुताबिक मारिया शारापोवा की जगह इस टूर्नामेंट में जर्मनी की मोना बार्थेल के शामिल किया गया है.

सभी चार ग्रैंडस्लेम का खिताब जीत चुकीं मारिया शारापोवा पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस से जूझ रही हैं. उन्हें प्रतिबंधित दवा का सेवन करने का दोषी पाए जाने के कारण 15 महीने का बैन लगाया जो कि साल 2017 में समाप्त हो गया. पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में मारिया शारापोवा क्वाटर फाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थीं. उसके बाद विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रह चुकी मारिया शारापोवा ने जोर देकर कहा था कि वह अपने ग्रैंड स्लैम की संख्या में इजाफा करेंगी.
India vs Australia 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा को दिया जा सकता है आराम !
Naomi Osaka Splits with Coach Sascha Bajin: नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के दो हफ्ते बाद तोड़ा कोच साचा बाजिन से नाता

Tags

Advertisement