Inkhabar logo
Google News
कई लग्जरी कारें… किंग कोहली के पास कितनी संपत्ति है, जानें क्रिकेट के अलावा क्या हैं कमाई का जरिया?

कई लग्जरी कारें… किंग कोहली के पास कितनी संपत्ति है, जानें क्रिकेट के अलावा क्या हैं कमाई का जरिया?

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फैन फॉलोइंग से हर कोई वाकिफ है. किंग कोहली को देश ही नहीं विदेश से भी बेहद प्यार मिलता है. फैंस अक्सर किंग कोहली के साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए बेताब रहते हैं. भारतीय क्रिकेट जगत में कोहली का रुतबा उनकी कड़ी मेहनत की वजह से है. आज विराट कोहली अपना जन्मदिन मना रहे हैं. किंग कोहली 36 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर हर कोई उनकी तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दे रहा है. ऐसे में उनके जन्मदिन के खास मौके पर आइए आपको बताते हैं कि विराट कोहली कितनी संपत्ति के मालिक हैं?

कोहली के पास कितनी संपत्ति है?

विराट कोहली भारतीय टीम का एक बड़ा नाम हैं. मौजूदा समय में वह कमाई के मामले में भी दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं। इसी वजह से विराट कोहली को किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं माना जाता है. किंग कोहली की कुल संपत्ति करीब 1050 करोड़ रुपये है. उन्हें 2024 में सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर का टैग मिला था, लेकिन हाल ही में भारतीय टीम के ex क्रिकेटर अजय जड़ेजा ने विराट से यह टैग छीन लिया. विराट कोहली की आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट है. टीम इंडिया के लिए 3 फॉर्मेट में खेलने पर कोहली को एक टेस्ट के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 रुपये और टी20 के लिए 3 लाख रुपये मिलते. हालांकि, 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिताब जीतने के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. कोहली को BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट से 7 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि आईपीएल में उनकी सैलरी 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके अलावा विराट कोहली ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं.

क्रिकेट के अलावा कहां-कहां से होती कमाई

कोहली अक्सर अपने सोशल मीडिया पर ब्रांड एंडोर्समेंट करते हुए पोस्ट या वीडियो शेयर करते नजर आते हैं. इसमें उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी नजर आ रही हैं. किंग कोहली के दोस्त के पास मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. कोहली के घर की कुल कीमत 34 करोड़ रुपये है. इसके अलावा एनसीआर के गुरुग्राम में उनकी संपत्ति की कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा मानी जाती है.

इन कंपनियों में किया इन्वेस्ट

1. विराट कोहली ने कई कंपनियों में निवेश किया है, जहां से उन्हें बेहतरीन रिटर्न मिलता रहता है.

2. विराट मान्यवर, एमपीएल, पेप्सी, फिलिप्, फार्स्टट्रैक, बूस्ट, ऑडी, एमआरएफ, हीरो, Puma जैसे ब्रांड के विज्ञापनों से मोटा पैसा कमाते हैं

3. उन्होंने Blue Tribe, Nueva, Chisel Fitness, Sport Convo और Digit जैसी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया हुआ है.

कई लग्जरी कारें

विराट कोहली बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके कार कलेक्शन में कई कारें हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास ऑडी क्यू7 (करीब 70 से 80 लाख रुपये), ऑडी आरएस5 (करीब 1.1 करोड़ रुपये), ऑडी आर8 एलएमएक्स (करीब 2.9 करोड़ रुपये), लैंड रोवर वोग (करीब 2.26 करोड़ रुपये) जैसी कारें हैं.

किंग कोहली की फैमली

किंग कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की थी. किंग कोहली और अनुष्का खुशहाल जीवन जीते हैं. इनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और बेटी शामिल हैं. बेटी का नाम वामिका कोहली और बेटे का नाम अकाय कोहली है.

Also read…

अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए वोटिंग आज, आखिरी घंटों तक ताबड़तोड़ प्रचार करते रहे ट्रंप-कमला

Tags

Blue TribeChisel Fitnessinkhabarinkhabar HINDI NEWSinkhabar latest newsking kohlikohli networthNuevasources of incomeSport ConvoVirat Kohlivirat kohli happy birthday
विज्ञापन