Inkhabar logo
Google News
टोक्यों में पिस्टल खराब हुई तो शूटिंग छोड़ना चाहती थीं मनु, अब पेरिस ओलंपिक में जीता मेडल

टोक्यों में पिस्टल खराब हुई तो शूटिंग छोड़ना चाहती थीं मनु, अब पेरिस ओलंपिक में जीता मेडल

नई दिल्ली: भारत को ओलिंपिक में 12 साल के बाद शूटिंग का मेडल मिला है. शूटर मुन भाकर ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने फाइनल इवेंट में 221.7 पॉइंट्स के साथ कांस्य जीता है.

बता दें कि एक वक्त ऐसा था जब मनु शूटिंग छोड़ना देना चाहती थीं. आइए जानते हैं पूरा किस्सा…

साल था 2021. जापान की राजधानी टोक्यो में ओलिंपिक खेलों का आयोजन हो रहा था. इस दौरान में मनु भाकर क्वालिफाइंग राउंड में थीं. उन्हें 55 मिनट में 44 शॉट लेने थे. लेकिन तभी उनकी पिस्टल में खराबी आ गई. इसके बाद करीब 20 मिनट तक वे एक भी निशाना नहीं लगा पाईं. पिस्टल ठीक होने का बाद भी मनु केवल 14 शॉट ही लगा पाईं और फाइनल की दौड़ से बाहर हो गईं.

इसके बाद जब मनु वापस भारत लौटीं तो वे इतनी उदास थीं कि शूटिंग छोड़ देना चाहती थीं. मनु की मां ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि उन्होंने मनु की पिस्टल छिपा दी, ताकि उस पर नजर न पड़े और फिर वह दुखी न हो जाए. बता दें कि मनु हरियाणा के झज्जर की रहने वालीं हैं.

यह भी पढ़ें-

लो जी आ गया पेरिस ओलंपिक पहला मेडल! शूटर मनु भाकर ने ब्रॉन्ज पर लगाया निशाना

Tags

inkhabarManu BhakarManu Bhakar NewsManu Bhakar won bronze medalParis Olympics 2024इनखबरपेरिस ओलंपिक 2024मनु भाकरमनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज मेडलमनु भाकर न्यूज
विज्ञापन