Inkhabar logo
Google News
Manu Bhaskar's record breaking journey: ओलंपिक से लेकर विश्व चैंपियनशप तक की उपलब्धियां 

Manu Bhaskar's record breaking journey: ओलंपिक से लेकर विश्व चैंपियनशप तक की उपलब्धियां 

New Delhi :पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल यानी कांस्य पदक जीता और इसके  साथ ही ओलंपिक में भारत के पदकों का खाता खुल गया.तीन साल पहले टोक्यो में अपने ओलंपिक डेब्यू में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आंसू बहाने वाली भाकर ने अब अपनी पहले से ही शानदार उपलब्धियों की सूची में दो ओलंपिक कांस्य पदक और जोड़ लिया है। उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर मिक्स्ड टीम में भी कांस्य पदक हासिल किया है।

मनु भाकर कौन हैं?

मनु भाकर एक भारतीय निशानेबाज खिलाड़ी हैं .जिन्होंने पिस्टल शूटिंग में अपने प्रतिभा  से अंतरराष्ट्रीय स्तर  में अपनी पहचान बनाई है.हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु का जन्म 18 फरवरी 2002 को हुआ था.वह शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे होनहार युवा एथलीटों में से एक मानी जाती है 

कब शुरू की निशानेबाजी

मनु भाकर को स्कूल के दिनों से ही टेनिस, स्केटिंग और बॉक्सिंग जैसे खेल खेलना पसंद करती थीं.इसके अलावा मनु ने स्कूल के दिनों में मुक्केबाजी में कई पदक जीते था लेकिन इन खेलों में पक्षपात के कारण मनु ने 14 साल के उम्र में निशानेबाजी में कदम रखने का फैसला किया.मनु अप्रैल 2016 से निशानेबाजी शुरू किया था.

16 साल की उम्र में जीता कॉमनवेल्थ मेडल

मनु अप्रैल 2016 से निशानेबाजी शुरू किया था.एक साल के अभ्यास के बाद 2017 में राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने ओलंपियन और पूर्व विश्व नंबर-1 हीना सिद्धू को 242.3 के स्कोर के साथ हराकर नया रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में हीना को हराया.उसी साल उन्होंने एशियन जूनियर चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीता.मेक्सिको (ग्वाडलजारा) में अंतरराष्ट्रीय खेल शूटिंग महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में अपने डेब्यू में मनु भाकर ने महिला श्रेणी के 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफिकेशन राउंड में जूनियर विश्व रिकॉर्ड तोड़ा.इसके साथ ही 16 साल की उम्र में वह आईएसएसएफ  विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली कम उम्र की भारतीय बनी.

जारी है पढ़ाई

मनु भाकर ने अपनी स्कूली शिक्षा की पढ़ाई यूनिवर्सल पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से पूरी की. भाकर ने 2021 में दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ऑनर्स डिग्री हासिल की.फिलहाल इस समय मनु पंजाब यूनिवर्सिटी से लोक प्रशासन में डिग्री हासिल कर रही हैं.

खेलों के अलावा मनु भाकर के शौक

मनु भास्कर को खेलों के अलावा  संगीत सुनना  पढ़ना, पेंटिंग, स्केचिंग, नृत्य और पहेली सुलझाने का शौक है।

ये भी पढ़ेः-भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को चटाई धूल, 3-0 सीरीज पर किया कब्जा

 

Tags

hindi newsinkbhar newsManubhakarOlympics 2024
विज्ञापन