मनु भाकर के पिता ने शादी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी बेटी और नीरज….

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली निशानेबाज मनु भाकर इन दिनों चर्चा में हैं। उनकी मां सुमेधा और ओलंपिक में रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा के बीच बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोग मनु और […]

Advertisement
मनु भाकर के पिता ने शादी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी बेटी और नीरज….

Manisha Shukla

  • August 13, 2024 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली निशानेबाज मनु भाकर इन दिनों चर्चा में हैं। उनकी मां सुमेधा और ओलंपिक में रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा के बीच बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोग मनु और नीरज की शादी तय होने की बात करने लगे है। शूटर के पिता ने इस बारे में बात की और सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया।

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीते हैं। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल्स और सरबजोत सिंह के साथ मिक्स्ड इवेंट में भारत के लिए कांस्य पदक जीता हैं। मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गईं। पेरिस ओलंपिक के समापन के बाद का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मनु की मां सुमेधा और नीरज चोपड़ा किसी बात पर बात कर रही हैं। इस वीडियो में मनु के पिता राम किशन भी नजर आ रहे हैं।

शादी की अफवाह कहां से उड़ी ?

वायरल हुए वीडियो में मनु की मां नीरज चोपड़ा का हाथ उठाकर अपने सिर पर रखती नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे वो उनसे कोई वादा ले रही हैं। लोगों ने इसे मनु और नीरज की शादी से जोड़ दिया और फिर कुछ ही देर में ये वीडियो वायरल हो गया। जब इन दोनों स्टार भारतीय खिलाड़ियों की शादी की खबर सामने आई तो पिता सामने आए और इस पर अपना जवाब दिया।

पिता राम किशन ने तोड़ी चुप्पी

एक इंटरव्यू में मनु भाकर के पिता राम किशन ने नीरज चोपड़ा और अपनी बेटी की शादी की खबरों पर विराम लगाया। उन्होंने कहा, “मनु भाकर अभी बहुत छोटी हैं। वो अभी शादी के लायक नहीं हैं। हमने अभी इस बारे में कुछ नहीं सोचा है।

यह भी पढ़ें :

नीरज चोपड़ा और मनु भाकर में सबसे अमीर कौन ?

Pramod Bhagat: पैरालंपिक 2024 से पहले भारत को बड़ा झटका, गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत को किया सस्पेंड

 

 

Advertisement