Advertisement
  • होम
  • खेल
  • शूटऑफ में चूकीं मनु भाकर, 25 मीटर पिस्टल में नहीं जीत सकीं मेडल

शूटऑफ में चूकीं मनु भाकर, 25 मीटर पिस्टल में नहीं जीत सकीं मेडल

Paris Olympics: पेरिस ओलंप‍िक के आठवें दिन यानी 3 अगस्त को भारत की मनु भाकर शूटिंग में मेडल जीतने से चूक गईं। वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु चौथे स्थान पर रहीं। एलिमिनेशन के लिए शूटऑफ में उनका निशाना चूक गया। जिस वजह से मनु को बाहर होना पड़ा। इसे पहले हुए 7 सीरीज […]

Advertisement
मनु भाकर
  • August 3, 2024 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Paris Olympics: पेरिस ओलंप‍िक के आठवें दिन यानी 3 अगस्त को भारत की मनु भाकर शूटिंग में मेडल जीतने से चूक गईं। वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु चौथे स्थान पर रहीं। एलिमिनेशन के लिए शूटऑफ में उनका निशाना चूक गया। जिस वजह से मनु को बाहर होना पड़ा। इसे पहले हुए 7 सीरीज में वो दूसरे नंबर पर चल रही थीं लेकिन एलीमेशन राउंड में एक गलत निशाने ने उन्हें मेडल से दूर कर दिया।

लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वो बैडमिंटन के सेमीफाइनल में जाने वाले पहले भारतीय हैं। यह लक्ष्य का पहला ओलंपिक है। अब वो पदक से सिर्फ एक जीत दूर हैं।

हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। 52 साल में पहली बार टीम इंडिया ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी। भारत ने इससे पहले 1972 में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हॉकी टीम का यह आखिरी लीग मुकाबले था, जिसमें उसने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया।

 

दुष्कर्मी सपा नेता के बेकरी पर चला योगी का बुलडोजर, फूट-फूटकर रोये…

Advertisement