Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मनु भाकर ने ओलंपिक में रचा इतिहास, शूटिंग में फिर से जीता ब्रॉन्ज

मनु भाकर ने ओलंपिक में रचा इतिहास, शूटिंग में फिर से जीता ब्रॉन्ज

Paris Olympic: पेरिस ओलिंपिक में मंगलवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर पिस्टर मिक्स्ड टीम इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल मैच जीत लिया है। आजादी के बाद ओलंपिक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय खिलाड़ी ने दो मेडल जीता है। मनु और सरबजोत की जोड़ी ने 10 मीटर […]

Advertisement
manu bhakar
  • July 30, 2024 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Paris Olympic: पेरिस ओलिंपिक में मंगलवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर पिस्टर मिक्स्ड टीम इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल मैच जीत लिया है। आजादी के बाद ओलंपिक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय खिलाड़ी ने दो मेडल जीता है। मनु और सरबजोत की जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया को 16-10 से हराकर ख़िताब जीता।

आलू पराठे खाएंगी मनु भाकर

मनु भाकर की जीत पर हरियाणा में उनके परिवार ने जमकर जश्न मनाया। उनकी मां सुमेधा भाकर ने इस मौके पर कहा कि जसपाल सर का मार्गदर्शन मिलने के बाद आज मनु ने कमाल कर दिया। मैं बस ये कहना चाहती हूं कि वो जो करना चाहती थी वो उसने कर दिखाया है। जब वो आयेगी तो उसके लिए आलू-पराठे लेकर एयरपोर्ट जाउंगी।

 पीएम ने दी बधाई

पीएम ने शूटर्स को बधाई देते हुए कहा कि हमारे निशानेबाज हमें गौरवान्वित कर रहे हैं। मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई। इन दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है। भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है।

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में कोरोना की एंट्री, मेडल जीतने के बाद ब्रिटिश तैराक हुए कोरोना पॉजिटिव

Advertisement