Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पिता का सपना बल्लेबाज बनाने का था, अब बेटे की घातक स्पिन से उखड़ रहे स्टम्प्स: मानव सुथार की अद्भुत यात्रा

पिता का सपना बल्लेबाज बनाने का था, अब बेटे की घातक स्पिन से उखड़ रहे स्टम्प्स: मानव सुथार की अद्भुत यात्रा

नई दिल्ली: राजास्थान के युवा स्पिनर ने हाल ही में चल रहे दिलीप ट्राफी में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. मानव में अनंतपुर में पांच विकेट लेकर इंडिया सी की जीत में अहम योगदान दिया है. उनके शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को भी प्रभावित किया है. ऐसा माना जा रहा है […]

Advertisement
Manav Suthar
  • September 7, 2024 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: राजास्थान के युवा स्पिनर ने हाल ही में चल रहे दिलीप ट्राफी में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. मानव में अनंतपुर में पांच विकेट लेकर इंडिया सी की जीत में अहम योगदान दिया है. उनके शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को भी प्रभावित किया है. ऐसा माना जा रहा है कि मानव जल्द ही टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं.

मानव के पिता का टूटा सपना

जगदीश सुथार ने अपने बेटे मानव सुथार को राजस्थान में स्थित श्रीगंगानगर के क्रिकेट कोचिंग के लिए दाखिला दिलाया, उनके पिता का बस एक ही इच्छा थी- मानव दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बने. हालांकि उनके पिता का सपना 48 घंटो के भीतर ही टूट गया. कोच ने परख लिया कि इस लड़के की असली प्रतिभा बतौर स्पिन गेंदबाज है. कोच धीरज ने कहा, “यह लड़का स्पिन गेंदबाजी के लिए ही बना है, इसे आगे ले जाना मेरी जिम्मेदारी हैं”.यही से मानव के क्रिकेट करियर का आगाज हुआ.

मानव ने किया स्टार बल्लेबाजों को चित

वहीं अगर बात करें इनकी खासियत कि तो मानव के पास बेहतरीन एक्शन के साथ,उन्होंने कई स्टार बल्लेबाज को भी परेशान कर रखा है. जिसमें देवदत्त पडिक्कल ,केएस भरत और रिकि भुई जैसे बल्लेबाज़ों का विकेट उखाड़ा. मानव ने कहा कि, “हर पिच अलग होती है यहां की पिच मुझे लगा स्लो है और इसपर टर्न मिलेगा. मैंने वही किया और मुझे उससे काफी मदद मिली.”

मानव को नहीं मिला टी-20 क्रिकेट में ज्यादा मौका

अगर बात करें टी-20 क्रिकेट की तो अभी तक उन्हें कुछ खास मौके नहीं मिले जबकि बात करें अगर मानव के करियर की तो उनके करियर में काफी उतार-चढ़ाव रहे है, बल्कि उनके कोच ने उन्हीं सफेद बाल से हमेशा ही दूर रखा ताकि अपनी एकाग्रता लाल बाल के तरफ ज्यादा रख सके. धीरज ने कहा, “मुझे यकीन है कि मानव लाल गेंद से बड़ा नाम बनेगा क्योंकि उसकी तकनीक और धैर्य उसे लंबे स्पैल में भी सफल बनाएगा.”

Also Read-चैंपियंस ट्रॉफी में ये होगी भारत की रणनीति, पाकिस्तान की आशाओं पर लगा ग्रहण

Advertisement