बेंगलुरू : चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल का 24वां मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें आईपीएल में अभी तक 4-4 मैच खेल चुकी है और अपने 2-2 मुकाबले जीत चुकी है. दोनों टीमें आपस में अब तक 30 बार भीड़ चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 मुकाबले जीते है और एक मैच बेनतीजा रहा है. बैंगलोर ने इससे पहले चेन्नई को एक रन से रहा दिया था जिसकी कसक महेंद्र सिंह धोनी का आज भी है. धोनी ये मैच जीतकर हिसाब बराबर करना चाहते है. इस पिच पर दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीतने का रिकॉर्ड अच्छा रहा है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने चार में से 2 मुकाबले जीते हैं, वहीं दो में हार का सामना करना पड़ा है. टोटल 4 पॉइंट के साथ टीम पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर बरकरार है, वहीं अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की बात करें तो इऩ्होंने भी 4 में से 2 मुकाबले जीत कर चार अंको के साथ 7वें स्थान पर है. चेन्नई का रन रेट आरसीबी से बेहतर है। चेन्नई का रनरेट +0.225 और बेंगलुरु का रनरेट -0.316 है.
अगर आईपीएल के पॉइंट टेबल की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने 5 में से 4 मुकाबले जीतकर इस टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. राजस्थान के अभी 8 पॉइंट और नेट रनरेट +1.334 है. वहीं गुजरात टाइटंस 5 मैच में से तीन में जीत दर्ज करके 6 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर है. इस टीम का नेट रनरेट +0.192 है.
कल आईपीएल का 22वां मुकाबला मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया. इस डेब्यू मैच में उनको कोई विकेट तो नहीं मिला, लेकिन उन्होंने काफी किफायती स्पैल डाली. सचिन तेंदुलकर ने मैच के बाद अपनी और अर्जुन की एक फोटो ट्वीट की. इसमें उन्होने लिखा कि आज आपने एक क्रिकेटर के रूप में अपनी यात्रा का एक और महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है. आप खेल के प्रति जुनूनी है, एक पिता के रूप में मै आपसे प्यार करता हूं. मुझे पता है कि आप खेल को वो सम्मान देना जारी रखेंगे, जिसका वो हकदार है.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…