टीम इंडिया के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जब टीम इंडिया ने एशिया कप जीता तो धोनी ने कप्तान रोहित शर्मा से कहा था कि वह मुझसे भी एशिया कप विनिंग ट्रॉफ उठवाएं. खलील ने धोनी की तरीफ करते हुए कहा कि जब हांगकांग के बल्लेबाज मुझ पर अटैक कर रहे थे तब उन्होंने ही मेरा मार्ग दर्शन किया.
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी भले ही टीम इंडिया के कप्तान न हों लेकिन उनको आप कप्तानी से बाहर नहीं कर सकते. एम एस धोनी टीम में मौजूदा विराट कोहली सहित कई क्रिकेटर्स के लिए अब भी एक लीडर की तरह हैं. हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि धोनी हमेशा उनके कप्तान की तरह रहेंगे.
हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को फाइनल में हराकर सातवीं बार खिताब जीता. कई ऑनलाइन अखबारों में खलील अहमद की एशिया कप में विनिंग ट्रॉफी के साथ तस्वीर खूब दिखाई दे रही है. आइए हम आपको बताते हैं कि मीडिया द्वारा इस तस्वीर को इतनी तव्वजो देने की असल वजह क्या है?
फाइनल मैच के बाद महेंद्र सिंह रोहित शर्मा के पास गए और उन्होंने रोहित शर्मा से कहा कि टीम में शामिल सबसे युवा खिलाड़ी को एशिया कप ट्रॉफी उठाने का अवसर दीजिए. इस बात का खुलासा खुद खलील अहमद ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में किया है. खलील अहमद ने कहा कि धोनी भाई ने कप्तान रोहित शर्मा से कहा कि वह भी एशिया कप की ट्रॉफी उठाए, मैं टीम में सबसे युवा खिलाड़ी था और ये मेरी डेब्यू सीरीज थी.
खलील अहमद ने आगे कहा कि जब धोनी भाई और रोहित भाई ने मुझसे विनिंग एशिया कप ट्रॉफी उठाने के लिए कहा तो मेरे पास शब्द नहीं थे, इस दौरान काफी इमोशनल था मैं वो पल कभी नहीं भूलूंगा. राजस्थान के टोंक जिले के रहने वाले खलील अहमद एशिया कप के दौरान हांगकांग के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की. खलील ने एशिया कप में हांगकांग और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेले थे.
हांगकांग के खिलाफ अपने पहले मैच को याद करते हुए खलील अहमद ने कहा जब उनके बल्लेबाज हमारे ऊपर प्रहार कर रहे थे तो उस समय धोनी मेरे पास आए और उन्होंने मुझे कहा कि पेस मेनटेन करके रखो और गेंद को थोड़ा आगे डालो उनकी इस नसीहत के बाद मैं विकेट लेने में कामयाब रहा खलील अहमद ने आगे कहा कि हम लकी है कि हमारे पास धोनी हैं. राजस्थान के तेज गेंदबाज खलील अहमद को एशिया कप के दौरान पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया.