भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है जहां वो टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. इस वक्त टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में चल रही टेस्ट सीरीज में खेल रही है, ऐसे में टेस्ट से पहले ही संन्यास ले चुके पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. धोनी को जैसे ही खाली समय मिलता है तो वो अपने परिवार के व्यस्त हो जाते हैं. धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ बेटी जीवा के स्कूल में वार्षिक समारोह में पहुंचे. धोनी अपनी बेटी के एनवल डे फंक्शन में चीयर करते नजर आए. जीवा धोनी का यह पहला एनवल फंक्शन था. उस समारोह की तस्वीर उनके इंस्टाग्राम फैन पेज पर पोस्ट की गई है.
नई दिल्ली. भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है जहां वो टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. इस वक्त टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में चल रही टेस्ट सीरीज में खेल रही है, ऐसे में टेस्ट से पहले ही संन्यास ले चुके पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. धोनी को जैसे ही खाली समय मिलता है तो वो अपने परिवार के व्यस्त हो जाते हैं. धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ बेटी जीवा के स्कूल में वार्षिक समारोह में पहुंचे. धोनी अपनी बेटी के एनवल डे फंक्शन में चीयर करते नजर आए. जीवा धोनी का यह पहला एनवल फंक्शन था. उस समारोह की तस्वीर उनके इंस्टाग्राम फैन पेज पर पोस्ट की गई है. जिसे उनके फैंस जमकर शेयर और लाइक कर रहे हैं. इसके साथ एक वीडिया भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें धोनी और जीवा नजर आ रहे हैं. वीडियो में धोनी की गोद में उनकी बेटी जीवा बैठी नजर आ रही है वे उनसे प्यार से बातें करते नजर आ रहे हैं. बेटी जीवा पापा के गोद में बैठी बहुत क्यूट लग रही है. जीवा ने सिर पर क्राउन लगा रखा है।
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका पहुंचकर भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली की टीम इंडिया को 72 रन से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद साउथ अफ्रीका पहुंची है.
https://twitter.com/DHONIism/status/951430170270773248
https://twitter.com/DHONIism/status/951134071018655744
https://twitter.com/ZivaSinghDhoni/status/951047887508586496
युजवेंद्र चहल के फोटो पर कमेंट्स कर फंसे रोहित शर्मा, मिला इतना जोरदार जवाब
सिंगर बने सुरेश रैना, गाया ;बिटिया रानी तो भावुक हुए हरभजन सिंह, गौतम गंभीर और इरफान पठान
https://youtu.be/ZMP3eeX1PeA