मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि, धोनी अब भी दुनिया के नंबर एक विकेटकीपर हैं. हम लगातार इसी बात को दोहराते आ रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भी उन्होंने जिस तरह से स्टंपिंग की है और जिस प्रकार कैच लपके हैं वह बेहद शानदार हैं.
मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने शनिवार को टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की. एमएसके प्रसाद ने साफ किया कि महेंद्र सिंह धोनी ही 2019 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम के विकेटकीपर बने रह सकते हैं. प्रसाद ने कहा कि जिन युवा विकेटकीपरों को भी मौका दिया गया है उनमें से कोई भी धोनी के करीब तक भी नहीं पहुंचता. प्रसाद की बात से साफ हो गया है कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के बारे में अब चयनकर्ता अधिक विचार नहीं कर रहे हैं क्योंकि 32 वर्षीय दिनेश कार्तिक को अब दूसरे विकेटकीपर के तौर पर मौका मिल रहा है. एमएसके प्रसाद ने कहा कि हम कुछ विकेटकीपरों को भारत-ए दौरे के दौरान तैयार कर रहे हैं, लेकिन हम लगभग ये बात तय कर चुके हैं कि विश्व कप तक धोनी टीम के विकेटकीपर होंगे. इसके बाद हम कुछ विकेटकीपरों को ग्रूम करना शुरू करेंगे.
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि, धोनी अब भी दुनिया के नंबर एक विकेटकीपर हैं. हम लगातार इसी बात को दोहराते आ रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भी उन्होंने जिस तरह से स्टंपिंग की है और जिस प्रकार कैच लपके हैं वह बेहद शानदार हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की यह बात युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपरों को चिंता पैदा करने वाली हो सकती है. मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने स्पष्ट किया कि वे केदार यादव और युजवेंद्र चहल को ज्यादा मौका देना चाहते हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को शादी के तोहफे में कंडोम देंगी ड्रामा क्वीन राखी सावंत