श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया जब वार्म अप कर रही थी, तो धोनी और हार्दिक में बात-बातों में दौड़ने की शर्त लग गई. दोनों खिलाड़ी करीब 100 मीटर दायरे तक फर्राटा भरते दिखाई दिए. इस मुकाबले में भी धोनी पांड्या पर भारी पड़े.
अगर आप भी सोचते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी अब बुढ़े हो चुके हैं और अब उन्हे संन्यास ले लेना चाहिए तो बहुत ही जल्द आपको अपनी सोच बदलनी पड़ेगी. हालांकि धोनी की आलोचना कोई नई बात नहीं है. धोनी अगर कभी फ्लॉप हो जाएं, तो कुछ आलोचक उनकी फिटनेस पर ही सवाल खड़े कर देते हैं.
धोनी ने अपनी फिटनेस की एक झलक दिखाकर अपने आलोचकों को जवाब दिया है. बुधवार को मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले धोनी ने खेल-खेल में अपनी फिटनेस के सबूत देकर बता दिया कि वह किसी भी युवा खिलाड़ी को टक्कर देने में सक्षम है. मैच शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या के साथ दौड़ लगाकर अपना दमखम दिखा दिया.
A quick 100 metre dash between @msdhoni and @hardikpandya7. Any guesses on who won it in the end? #TeamIndia #INDvSL pic.twitter.com/HpboL6VFa6
— BCCI (@BCCI) December 13, 2017
टीम इंडिया मैच से पहले जब वार्म अप कर रही थी, तो धोनी और हार्दिक में बात-बातों में दौड़ने की शर्त लग गई. दोनों खिलाड़ी करीब 100 मीटर दायरे तक फर्राटा भरते दिखाई दिए. इस मुकाबले में भी धोनी पांड्या पर भारी पड़े. धोनी की जीत ने आखिरकार एक बार फिर साबित कर दिया कि भले ही वो उम्र में 36 के हो गए हैं, लेकिन फिटनेस के मामले में वो किसी भी युवा खिलाड़ी से पीछे नहीं हैं.
इससे पहले भी धोनी मैच के दौरान धोनी की दौड़कर देखकर कमेंटटर्स बोलते हुए सुनाई दे चुके हैं कि उनसे तेज रन कोई नहीं दौड़ता है. धोनी ने सिर्फ तेज दौड़ते हैं बल्कि विकेट के पीछे स्टंपिंग भी पलक झपकटे ही कर देते हैं. धोनी की स्टंपिंग की तारीफ तो क्रिकेट के बड़े से बड़े दिग्गज करता है.
https://youtu.be/Ph6cLHAhV_U
https://youtu.be/2StBGA9HM8o