नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान में से एक रहे ताबड़तोड़ बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई यानी आज अपना 38वां जन्मदिन मनाएंगे. वर्तमान में धोनी वर्ल्ड कप 2019 के चलते इंग्लैंड में हैं और शायद वे वहीं अपना बर्थडे सेलिब्रेट करें. 7 नंबर धोनी को सिर्फ जन्मदिन तारीख नहीं बल्कि जिंदगी के कई हिस्सों से जुड़ा है. धोनी ने साक्षी से शादी में 7वें महीने में की. 7 को धोनी का लकी नंबर भी कहा जाता है इसलिए उनकी क्रिकेट यूनिफॉर्म के पीछे नंबर 7 लिखा है. जानिए क्यों धोनी 7 नंबर को लकी मानते हैं और यह नंबर उनके जीवन की किस-किस चीजों से जुड़ा है.
मैदान पर शतक के बाद धोनी जब हाथ उठाकर फैन्स का अभिवादन करते हैं तो यहीं 7 नंबर प्रिंट टी-शर्ट देश का मान बढ़ाती है. 7 नंबर को लेकर खास बात है कि एक तो धोनी का जन्मदिन की तारीख और दूसरा महीना भी सांतवा. कहा जाता है कि इसी वजह से पहले से ही धोनी सात को अपना लकी नंबर मानते हैं. इसलिए जर्सी के उनकी कारों तक 7 नंबर सबसे ज्यादा नजर आता है. यहां तक महेंद्र सिंह धोनी के दस्ताने पर भी 7 नंबर लिखा होता है और वे अपने लिए खासतौर पर ये दस्ताने बनवाते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी अपनी हर नई कार या बाइक खरीदते समय पूरे कोशिश करते हैं कि उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर 7 ही मिले. नंबर 7 ही धोनी और पूरे भारत के लिए उस समय शुभ हुआ जब साल 2007 टी-20 वर्ल्ड कप पर भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत हासिल की. उस समय महेंद्र सिंह धोनी ही टीम के कप्तान और उन्होंने सूझबूझ और अच्छे फैसलों के दम पर भारत को टी-20 विश्व कप का पहला चैंपियन बना दिया.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…