मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के धांसू बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला भले इन दिनों खामोश हो लेकिन विकेटकीपिंग के चलते उनकी हमेशा तारीफ होती है. सोमवार को भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के दौरान एमएस धोनी एक स्टंपिंग के जरिए चर्चा में हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने कैरेबियन बल्लेबाज कीमो पॉल की एक ऐसी स्टंपिंग की जिस पर गेंदबाज को भी भरोसा नहीं हुआ.
दरअसल 28वें ओवर में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कीमो पॉल क्रीज पर थे. कीमो पॉल आक्रामक रुख अपनाकर भारतीय गेंदबाजों पर लगातार प्रहार कर रहे थे. टीम इ्ंडिया की तरफ से 28वां ओवर रवींद्र जडेजा फेंक रहे थे. रवींद्र जडेजा के उस ओवर की पांचवीं गेंद को कीमो पॉल हवा में खेलने के लिए बाहर निकले. उस समय महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पास खड़े थे. कीमो पॉल ने जैसे ही स्टेप आउट किया एमएस धोनी ने पलक झपकते ही स्टंप आउट कर दिया. उनकी इस स्टंपिंग पर बॉलर जडेजा को भी भरोसा नहीं हुआ. जडेजा ने बाद में महेंद्र सिंह धोनी से पूछा क्या कीमो पॉल आउट हैं? धोनी ने 0.08 सेकंड के रिएक्शन टाइम में कीमो पॉल की स्टंपिंग की.
गौरतलब है कि भारत ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के चौथे मैच में वेस्टइंडीज को 224 रनों से मात दी. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से उपकप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 162 रनों की पारी खेली. वहीं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायडू ने भी शतक ठोंका. वहीं जीत के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम 36.2 ओवर में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए खलील अहमद और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए.
Mahendra Singh Dhoni Out: एक बार फिर सस्ते में निपटे महेंद्र सिंह धोनी, फिर उठे माही पर सवाल
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…