Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Mahendra Sing Dhoni Stumping Video: महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 0.08 सेकंड के रिएक्शन टाइम में किया स्टम्पिंग, फिर रवींद्र जडेजा ने पूछा- आउट है क्या

Mahendra Sing Dhoni Stumping Video: महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 0.08 सेकंड के रिएक्शन टाइम में किया स्टम्पिंग, फिर रवींद्र जडेजा ने पूछा- आउट है क्या

Mahendra Sing Dhoni Stumping Video: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की भले ही बल्लेबाजी की आलोचना की जा रही हो लेकिन वह अपनी शानदार विकेटकीपिंग के चलते चर्चा में रहते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कीमो पॉल की पलक झपकते स्टंपिंग की. एमएस धोनी का स्टंपिंग करने का समय महज 0.08 सेकंड था.

Advertisement
Mahendra Sing Dhoni Stumping Video: Team India wicketkeeper MS Dhoni did stumping of Keemo Paul in 0.08 Second time during India vs West Indies match
  • October 30, 2018 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के धांसू बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला भले इन दिनों खामोश हो लेकिन विकेटकीपिंग के चलते उनकी हमेशा तारीफ होती है. सोमवार  को भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के दौरान एमएस धोनी एक स्टंपिंग के जरिए चर्चा में  हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने कैरेबियन बल्लेबाज कीमो पॉल की एक ऐसी स्टंपिंग की जिस पर गेंदबाज को भी भरोसा नहीं हुआ.

दरअसल 28वें ओवर में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कीमो पॉल क्रीज पर थे. कीमो पॉल आक्रामक रुख अपनाकर भारतीय गेंदबाजों पर लगातार प्रहार कर रहे थे. टीम इ्ंडिया की तरफ से 28वां ओवर रवींद्र जडेजा फेंक रहे थे. रवींद्र जडेजा के उस ओवर की पांचवीं गेंद को कीमो पॉल हवा में खेलने के लिए बाहर निकले. उस समय महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पास खड़े थे. कीमो पॉल ने जैसे ही स्टेप आउट किया एमएस धोनी ने पलक झपकते ही स्टंप आउट कर दिया. उनकी इस स्टंपिंग पर बॉलर जडेजा को भी भरोसा नहीं हुआ. जडेजा ने बाद में महेंद्र सिंह धोनी से पूछा क्या कीमो पॉल आउट हैं? धोनी ने 0.08 सेकंड के रिएक्शन टाइम में कीमो पॉल की स्टंपिंग की.

गौरतलब है कि भारत ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के चौथे मैच में वेस्टइंडीज को 224 रनों से मात दी. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से उपकप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 162 रनों की पारी खेली. वहीं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायडू ने भी शतक ठोंका. वहीं जीत के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम 36.2 ओवर में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए खलील अहमद और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए. 

https://youtu.be/tVFSytr1rGw

Virat Kohli praises Ambati Rayudu: विराट कोहली ने अंबाती रायडू को बताया नंबर 4 पर परफेक्ट बल्लेबाज, 2019 विश्व कप में चुने जाने का किया समर्थन

Mahendra Singh Dhoni Out: एक बार फिर सस्ते में निपटे महेंद्र सिंह धोनी, फिर उठे माही पर सवाल

Tags

Advertisement