खली के बाद WWE की दुनिया में शामिल हुए महाबली शेरा, इससे पहले ले चुके हैं टीएनए में हिस्सा

द ग्रेट खली, जिंदर महल और कविता देवी के बाद महाबली शेरा के नाम से मशहूर अमनप्रीत सिंह भी WWE की दुनिया का हिस्सा बन चुके हैं. 6 फुट 2 इंच लंबे और 240 पाउंड के वजन वाला यह खिलाड़ी इससे पहले टीएनए इम्पैक्ट का भी हिस्सा रह चुका है.

Advertisement
खली के बाद WWE की दुनिया में शामिल हुए महाबली शेरा, इससे पहले ले चुके हैं टीएनए में हिस्सा

Aanchal Pandey

  • February 16, 2018 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अमेरिकाः खली के बाद वर्ल्ड रेसलिंग लीग यानी WWE की दुनिया में एक और पुरूष भारतीय रेसलर का नाम शामिल हो चुका है. महाबली शेरा के नाम से मशहूर अमनप्रीत सिंह को WWE ने साइन किया है. इस बात की जानकारी खुद WWE ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. इससे पहले महाबली शेरा टीएनए इम्पैक्ट रैसलिंग का भी हिस्सा रह चुके हैं.

इसके पहले द ग्रेट खली, जिंदर महल और कविता देवी भी WWE का हिस्सा बन चुके हैं. महाबली शेरा की लंबाई 6 फुट 2 इंच और वजन 240 पाउंड है. बताया जा रहा है कि उन्हें बचपन से ही रेसलिंग की दिलचस्पी थी. उन्होंने बॉडी बिल्डर के तौर पर कई स्थानीय प्रतियोगिताएं भी जीते हैं. इसके बाद साल 2011 में उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा और TNA में एक साल बिताया. इसके बाद वह फिर 2014 में भी TNA का हिस्सा बने.

इस कांट्रैक्ट पर साइन करने के बाद महाबली शेरा ने ट्वीट कर कहा कि “मैं यूएस अपने कुछ सापने लेकर यहां आया हूं। अपने देश के लिए कुछ करना चाहता हूं।मैं अपने काम से खुद के लिए अच्छा भविष्य और यंगस्टर के लिए रोल मॉडल सेट करना चाहता हूं। मैरे ख्याल से WWE एक अच्छा प्लैटफॉर्म है जिसके सहारे मैं काफी कुछ कर सकता हूं।”

एक बार फिर फिक्सिंग के आरोपो से घिरे पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट और मोहम्मद आसिफ

 

‘नेशनल क्रश ’ को मिला इंटरनेशनल फॉलोअर, अफ्रीकी क्रिकेटर लुंगी एन्गिडी हुए प्रिया प्रकाश के विंक पर बोल्ड

Tags

Advertisement