भुवनेश्वर. ओडिशा में पुरुष हॉकी विश्व कप का उद्घाटन समारोह भव्य तरीकें से हुआ. इस मौके पर कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं जिन्होंने हॉकी टीम का मनोबल बढ़ाया. सीएम नवीन पटनायक की अगुवाई में हॉकी विश्व कप का रंगारंग आगाज हुआ. इस मौके पर शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित ने भी परफॉर्म किया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. संगीतकार ए आर रहमान ने भी समां बांधा. इस बीच माधुरी दीक्षित डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब छाया हुआ है.
माधुरी दीक्षित ने इस मौके पर शानदार ड्रेस पहनी और जबरदस्त डांस किया. माधुरी दीक्षित की डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. उनके फैंस खूब उनके डांस को पसंद कर रहे हैं. माधुरी ने धरती का गीत गाने पर परफॉर्मेंस किया. जिसमें 1000 कलाकारों ने एक्ट्रेस का साथ दिया. उनके अलावा शाहरुख खान और ए आर रहमान ने भी स्टेज परफॉर्मेंस दीं. शाहरुख खान ने तो अपनी फिल्म चक दे इंडिया का सत्तर मिनट डायलॉग भी बोला.
गौरतलब है कि ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हॉकी विश्व कप का आगाज हुआ. इस टूर्नामेंट में 16 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी जिनका मैच 28 नवंबर से 16 दिसबंर के बीच हॉकी के खिलाब के लिए लड़ेंगी. भारत की धरती पर तीसरी बार हॉकी वर्ल्ड कप हो रहा है. इस टूर्नामेंट को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह है. हॉकी मैच बुधवार से शुरू होंगे.
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…