Madhuri Dixit Dance Video Hockey World Cup 2018 Inauguration : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का रंगारंग आगाज हुआ. माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान और ए आर रहमान जैसे सितारों ने जमकर परफॉर्म किया.
भुवनेश्वर. ओडिशा में पुरुष हॉकी विश्व कप का उद्घाटन समारोह भव्य तरीकें से हुआ. इस मौके पर कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं जिन्होंने हॉकी टीम का मनोबल बढ़ाया. सीएम नवीन पटनायक की अगुवाई में हॉकी विश्व कप का रंगारंग आगाज हुआ. इस मौके पर शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित ने भी परफॉर्म किया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. संगीतकार ए आर रहमान ने भी समां बांधा. इस बीच माधुरी दीक्षित डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब छाया हुआ है.
माधुरी दीक्षित ने इस मौके पर शानदार ड्रेस पहनी और जबरदस्त डांस किया. माधुरी दीक्षित की डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. उनके फैंस खूब उनके डांस को पसंद कर रहे हैं. माधुरी ने धरती का गीत गाने पर परफॉर्मेंस किया. जिसमें 1000 कलाकारों ने एक्ट्रेस का साथ दिया. उनके अलावा शाहरुख खान और ए आर रहमान ने भी स्टेज परफॉर्मेंस दीं. शाहरुख खान ने तो अपनी फिल्म चक दे इंडिया का सत्तर मिनट डायलॉग भी बोला.
गौरतलब है कि ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हॉकी विश्व कप का आगाज हुआ. इस टूर्नामेंट में 16 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी जिनका मैच 28 नवंबर से 16 दिसबंर के बीच हॉकी के खिलाब के लिए लड़ेंगी. भारत की धरती पर तीसरी बार हॉकी वर्ल्ड कप हो रहा है. इस टूर्नामेंट को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह है. हॉकी मैच बुधवार से शुरू होंगे.
#OdishaHockeyWCInauguration mAdhuri dixit looking spectacular. Turning back the years in Orissa pic.twitter.com/oDmRw8elU3
— Suhas (@CricSuhas) November 27, 2018
Bollywood diva @MadhuriDixit leaves spectators captivated by her stunning performances at #KalingaStadium. #Odisha#HWCOpeningCeremony #OdishaHockeyWCInauguration pic.twitter.com/p8wSXsc484
— Hemant Kumar Rout (@TheHemantRout) November 27, 2018
Hockey World Cup 2018 Kicks Off With Grand Opening Ceremony At Kalinga Stadium. Shah Rukh Khan, Madhuri Dixit And AR Rahman Perform To Cheer Up Team India. Wishing Them All The Best. Chak De India 💪👏🇮🇳 #HWC2018 #OdishaHockeyWCInauguration #HWCOpeningCeremony pic.twitter.com/iKyM5gossx
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) November 27, 2018
The best pics part 2 @MadhuriDixit seriously absolutely brilliant 👏🏽👏🏽😍🤩 #HockeyWorldCup2018 #HockeyWorldCupCeremony#OdishaHockeyWCInauguration pic.twitter.com/dGUsGfyJOx
— Love & Enjoy (@Quimey_vicky) November 27, 2018