नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज ने एक इंटरव्यू में अपने आईपीएल डेब्यू मैच को याद किया। जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का खास जिक्र किया है। लुंगी ने कहा है कि आईपीएल के पहले मुकाबले से पहले उन्होंने 60 हजार लोगों के बीच कभी क्रिकेट नहीं खेला था। चेन्नई सुपर किंग्र के कप्ता एमएस धोनी ने उनके ऊपर बहुत भरोसा किया था।
एनगिडी ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि महेंद्र सिंह धोनी जैसे शख्स ने मुझ पर भरोसा जताया कि मैं उन्हें मैच जिता सकता हूं। वो भी तब जब मैं सिर्फ 22 साल का था। ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। मैंने अपने आईपीएल डेब्यू से पहले कभी भी 60 हजार लोगों के सामने क्रिकेट नहीं खेला था। ये किसी क्रिकेटर के शुरुआती करियर के हिसाब से बहुत ज्यादा था।
बता दें कि साल 2018 में लुंगी एनगिडी ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उस समय एनगिडी की उम्र सिर्फ 22 साल थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। इस अफ्रीकी गेंदबाज ने अपने पर्दापण सीजन में दमदार गेंदबाजी करते हुए टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका भी निभाई थी। एनगिडी ने पूरे सीजन में सीएसके के लिए 7 मैचों में 14.18 की गेंदबाजी औसत से 11 विकेट चटकाए थे।
गौरतलब है कि लुंगी एनगिडी साल 2018 से 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स की स्क्वाड का ही हिस्सा रहे। हालांकि इस दौरान उन्होंने बहुत कम ही मुकाबले खेले। इसके बाद साल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में वो दिल्ली कैपिटल्स के टीम में आ गए। लेकिन इस बार भी उन्होंने एक भी आईपीएल मुकाबला नहीं खेला। बता दें कि इस वक्त लुंगी एनगिडी इंग्लैंड दौरे पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस दौरे में तीन वनडे, तीन टी20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
जाकिर हुसैन के परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…