दिल्ली कैपिटेल्स टीम के खिलाड़ियों का सामान हुआ गायब, पुलिस कर रही जांच

नई दिल्ली : भारत में इस समय आईपीएल चल रहा है. दिल्ली कैपिटल्स अभी तक इस सीजन में एक भी मैच जीत नहीं पाई है. उसी बीच उनके खेमे से एक बुरी खबर आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के सामान गायब हो गए है. दिल्ली अगर अपना 6वां मैच हार जाएगी तो प्लेऑफ […]

Advertisement
दिल्ली कैपिटेल्स टीम के खिलाड़ियों का सामान हुआ गायब, पुलिस कर रही जांच

Vivek Kumar Roy

  • April 19, 2023 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत में इस समय आईपीएल चल रहा है. दिल्ली कैपिटल्स अभी तक इस सीजन में एक भी मैच जीत नहीं पाई है. उसी बीच उनके खेमे से एक बुरी खबर आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के सामान गायब हो गए है. दिल्ली अगर अपना 6वां मैच हार जाएगी तो प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. खिलाड़ियों का बैट, पैड और कई सारे सामान गायब हो गए है. खिलाड़ी जब बैंगलोर से दिल्ली लौट रहे थे तब उनका सामान गायब हो गया. खिलाड़ियों को इस बात का पता दिल्ली पहुंचने पर चला. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मानसिंग क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच

आईपीएल का 26वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और लकनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले के लिए टॉस का सिक्का उछाला जा चुका है, जो कि राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में गिरा है. कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है.

बता दें कि आज का मुकाबला राजस्थान के जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. अगर पाइंट टेबल की बात करें तो इसमें राजस्थान रॉयल्स टॉप पर स्थित है. वहीं लखनऊ सुपर किंग्स इसमें दूसरे नंबर पर काबिज है.

अंत तालिका में टॉप पर है राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल- 2023 में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान टीम ने सर्वाधिक 4 मैच जीते हैं, राजस्थान के इस समय 8 अंक है और उसके +1.354 रन रेट है। इस समय राजस्थान अंकतालिका के टॉप पर स्थित है.

Advertisement