• होम
  • खेल
  • लखनऊ की विस्फोटक शुरुआत, फिर धीमी पारी! दिल्ली को मिला 210 रन का टारगेट, आखिरी 5 ओवर में सिर्फ 39 रन बने

लखनऊ की विस्फोटक शुरुआत, फिर धीमी पारी! दिल्ली को मिला 210 रन का टारगेट, आखिरी 5 ओवर में सिर्फ 39 रन बने

DC vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 210 रनों का लक्ष्य रखा है। निकोलस पूरन और मिचेल मार्श दिल्ली के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे.

DC vs LSG (2)
  • March 24, 2025 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

 नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। हालांकि, जिस अंदाज में टीम ने शुरुआत की थी, उसे देखते हुए यह स्कोर 20-25 रन कम महसूस हो रहा है। लखनऊ के लिए मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने धमाकेदार पारियां खेलीं, लेकिन इनके अलावा कोई और बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सका।

मार्श और पूरन का गदर

मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत करते हुए केवल 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और कुल 36 गेंदों पर 72 रन ठोक दिए। उनकी इस धुआंधार पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं, निकोलस पूरन ने भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 75 रन बना डाले। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 7 छक्के जड़े। हालांकि, अंतिम ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए लखनऊ को 209 के स्कोर पर रोक दिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 15 ओवर में 170 रन बना लिए थे और एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी। ऐसा लग रहा था कि टीम 230-235 रनों तक पहुंच सकती है, लेकिन आखिरी पांच ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। लखनऊ के बल्लेबाज इन ओवरों में सिर्फ 39 रन ही जोड़ पाए, जिससे टीम की रनगति धीमी पड़ गई।

मिचेल स्टार्क का घातक स्पेल

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहे। शुरुआत में महंगे साबित होने के बावजूद उन्होंने घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट झटके। स्टार्क ने निकोलस पूरन को क्लीन बोल्ड कर लखनऊ की पारी की कमर तोड़ दी। इसके अलावा उन्होंने शहबाज अहमद और रवि बिश्नोई को भी पवेलियन भेजा, जिससे लखनऊ की टीम बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई।

Read Also: मात्र 20 गेंदों में मार्श ने जड़ दिये फिफ्टी, ऐसा लग रहा था कि हर गेंद को तारा मंडल में पहुंचा रहे हैं, दिल्ली के बॉलर्स की हालत खराब!

Tags

IPL 2025