नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में लगभग सभी टीमों ने 10 या उससे अधिक मैच खेले हैं. 10 टीमों के बीच चल रही ट्रॉफी हासिल करने की जंग अब धीरे-धीरे और रोमांचक होती जा रही है. अब टॉप फोर की तस्वीर थोड़ी साफ होती दिख रही है. गुजरात, लखनऊ और राजस्थान की टीमें टॉप-4 में बनी हुई हैं
कोलकाता को 75 रनों के बड़े अंतर से हराने के बाद लखनऊ की टीम पहली बार अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. लखनऊ की इस शानदार जीत के बाद गुजरात की टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है. दोनों टीमों के 11-11 मैचों में 16-16 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर लखनऊ की टीम आगे निकल गई है. तीसरे नंबर पर राजस्थान की टीम है. पंजाब को हराकर राजस्थान के 14 अंक हो गए हैं. चौथे नंबर पर आरसीबी की टीम है, जिसके 11 मैचों में 12 अंक हैं. दिल्ली की टीम ने 5वें नंबर पर जगह बनाई है. अब दिल्ली के 10 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं.
दिल्ली की इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम नीचे फिसल गई है. टीम अब छठे नंबर पर है और उसके खाते में 10 अंक हैं. सातवें नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है.।10 मैचों में 5 जीत के साथ टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में है.
8वें नंबर पर कोलकाता की टीम है, जो 11 मैचों में केवल 4 जीत दर्ज करने में सफल रही है और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई और मुंबई नौ और 10वें नंबर पर हैं. चेन्नई ने तीन जीते हैं जबकि मुंबई अब तक दो जीत दर्ज करने में सफल रही है.
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…