नई दिल्ली: इस सीजन के 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आज आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ लखनऊ की टीम इस सीजन 9 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में पांचवे पायदान पर है। वहीं मुंबई इंडियंस इस सीजन खराब फॅार्म में हैं। मुंबई 9 में से 3 मैच जीतकर 9वें पायदान पर है। दोनों ही टीमें टॉप-4 से बाहर है। हालांकि लखनऊ की टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है, वहीं मुंबई के लिए प्लेऑफ की राह बिल्कुल मुश्किल है।
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच काफी स्लो खेलती है। इस पिच पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है। इसी वजह से बल्लेबाज यहां संघर्ष करते नजर आते हैं। इस मैदान पर लो स्कोरिंग मैच ही देखने को मिलता है। IPL के इतिहास में इस स्टेडियम में अब तक कुल 6 मैच खेले गए हैं। जिसमें 5 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं तो 1 मैच रनों का पीछा करने वाली टीम ने जीता है। आज के मैच में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।
कुल मुकाबले खेले गए – 4
लखनऊ ने जीते – 3
मुंबई ने जीते – 1
कोई परिणाम नहीं – 0
लखनऊ सुपरजायंट्स: क्विंटन डी कॉक (wk), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुड्डा, केएल राहुल (captain), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर और रवि बिश्नोई।
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (wk), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (captain), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, रोमारियो शेफर्ड, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़े-
टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूज़ीलैंड ने किया टीम का एलान, केन विलियमसन बने कप्तान
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....