नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का आगाज हो चुका है। टी-20 की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसको पंजाब ने बारिश से प्रभावित मैच को 7 रनों से जीत लिया। वहीं दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसकों लखनऊ ने 50 रनों से जीत लिया।
लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला उत्तर प्रदेश के इकाना स्टेडियम में खेला गया। कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी करने का निर्णय लिया और लखनऊ सुपर जाइंट्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम को पहला झटका कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा, जो 19 रन के टीम स्कोर पर 12 बॉल पर मात्र 8 रन बनाकर सस्ते में चलते बने।
हालांकि फिर काइल मेयर्स ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और 38 गेंदों पर 73 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अंत के पायदान पर कैरिबियाई खिलाड़ी निकोलस पूरन नें भी टीम के स्कोर में इजाफा किया। उन्होंने 21 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। इस तरह पूरी लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।
194 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन बाद में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद इस टीम ने निरंतर अपने विकेट खोए। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान डेविड वॉर्नर ने बनाए। वॉर्नर ने 48 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली, कप्तान के अर्धशतक के बावजूद दिल्ली ये मुकाबला जीत नहीं सकी और आईपीएल के अपने पहले मैच को 50 रनों से गंवा दिया।
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…