Inkhabar logo
Google News
IPL 2025: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के रिलीज होने के चांसेस बढ़े, जानें  किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है

IPL 2025: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के रिलीज होने के चांसेस बढ़े, जानें  किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. जिसके बाद टीम के मालिक राजीव गोएंका एक मैच में कप्तान के एल राहुल के ऊपर भड़क गए थे और उन्हें जमकर लताड़ा था. जिसकी फुटेज भी काफी वायरल हुई थी.  लोगों ने उसके बाद ही कयास लगा लिए थे कि राहुल अगले सीजन लखनऊ की तरफ से नहीं खेलेंगे. हालांकि, अभी तक इस बात कि कोई पुष्टि नहीं हुई ना ही इसपर टीम के मालिक का कोई अधिकारिक बयान आया है. इसके बाद निकोलस पूरन पर भी चर्चा चल रही कि लखनऊ उन्हें शामिल कर सकती हैं. आईए देखते हैं क्या हो सकती है लखनऊ कि रिटेन लिस्ट.

1- मयंक यादव

अपनी धारदार गेंदबाजी और रफ्तार से कहर बरपाने वाले मयंक यादव को लखनऊ रिटेन कर सकती है. आईपीएल मे 2024 में खूब नाम कमाने वाले मयंक टीम इंडिया के लिए हाल में ही डेब्यू किया था. अब चांसेज काफी है मयंक को लखनऊ कैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन कर सकती है.

2- केएल राहुल

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के रिटेन होने के चांसेस हैं. दरअसल बहस होना दूसरी बात है, लेकिन केएल राहुल की खासियत को टीम के मालिक बखूबी जानते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो राहुल के रिटेन होने के चांसेस काफी है.

3- निकोलस पूरन

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं पूरन. उन्होंने लखनऊ के लिए भी काफी तेज तरार पारी खेली है. अब ऐसा माना जा कहा की लखनऊ उन्हें भी रिटेन कर सकती है.`

Tags

inkhabarIPL 2025kl rahulLuknow Supergiantsmega auctionRajeev Goenka
विज्ञापन