नई दिल्ली: इस सीजन का 54वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। कोलकाता इस सीजन 10 में से 7 मैचों में जीत हासिल कर 14 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है. वहीं, लखनऊ की टीम 10 में से 6 मैच जीतकर अंक तालिका में 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। इस सीजन लखनऊ और कोलकाता की टीम दूसरी बार एक दूसरे से टकरा रही है। पिछले खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने लखनऊ को 8 विकेट से ईडन गार्डन्स के मैदान पर हराया था। वहीं अब लखनऊ के पास मौका होगा कि वह अपने घर में कोलकाता से पिछली हार का बदला पूरा करें।
इस सीजन इकाना की पिच ने वक्त के साथ अपने मिजाज को बदल लिया है। एक तरफ जहां इस सीजन में रनों के अलग-अलग रिकॉर्ड बन रहे हैं तो दूसरी ओर इकाना की पिच गेंदबाजों के लिए राहत देने का काम कर रही है। इस पिच पर बैटिंग करना आसान नहीं होता। आज के मुकाबले में स्कोर 170 से 180 के बीच रह सकता है, जो कि डिफेंड करने के लिए अच्छा स्कोर है। ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी कर कम से कम 200 रन के करीब स्कोर को खड़ा करना चाहेगी।
कुल मुकाबले खेले गए – 4
लखनऊ ने जीते – 3
कोलकाता ने जीते – 1
कोई परिणाम नहीं – 0
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप सॉल्ट (wk), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (captain), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा।
लखनऊ सुपरजायंट्स: क्विंटन डी कॉक (wk), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुड्डा, केएल राहुल (captain), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर और रवि बिश्नोई।
यह भी पढ़े-
आज होगी पंजाब और चेन्नई की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…